ILT20 Desert Vipers vs Gulf Giants: पाकिस्तान के बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) के रिकॉर्ड अर्धशतक की बदौलत डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है. आजम खान ने सिर्फ 18 गेंद पर ये कमाल किया. दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के 19वें मैच में टक्कर देखने को मिली. खान अंत तक 20 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा टीम के कप्तान कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने भी 36 गेंद पर 51 रन ठोक उनका साथ दिया. अंत में वाइपर्स की टीम 19 गेंद शेष रहते ही जीत गई. इस जीत के साथ वाइपर्स की टीम पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है.
छा गए आजम खान
आमिर और हेटमायर की पारी पर फिरा पानी
पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाली वाइपर्स की टीम ने गल्फ जायंट्स के ओपनर जेम्स विंस को आमिर के हाथों पवेलियन भिजवा दिया. लगातार विकेट गिरने के बावजूद जायंट्स की टीम 150 के ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाब रही. इसमें सबसे अहम योगदान शिमरन हेटमायर का रहा. जायंट्स ने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 160 रन बनाए. क्रिस लिन ने 31, जॉर्डन कॉक्स ने 26 और शिमरन हेटमायर ने 23 गेंद पर तेजी से 40 रन ठोके. वहीं वाइपर्स की टीम की तरफ से मोहम्मद आमिर (Mohammed Amir) ने कमाल का खेल दिखाया. इस गेंदबाज ने 34 रन देकर कुल 3 विकेट लिए. वहीं वानिंदु हसरंगा ने भी 15 रन देकर 2 विकेट लिए और मथीसा पथिराना ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए. हालांकि असली हीरो आजम खान ही रहे. आजम खान को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: बुमराह की टांग तोड़ने वाली यॉर्कर का शिकार हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, रफ्तार इतनी तेज, बाहर आ गए दोनों स्टम्प्स, VIDEO
IND vs ENG: सौरव गांगुली ने टर्निंग पिचों को लेकर कही चुभने वाली बात, बोले- 6-7 साल से घर पर हमारी बैटिंग…