ILT20, David Warner Dubai Capitals Lost : इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दुबई कैपिटल्स की टीम कार्लोस ब्रेथवेट की तूफानी गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी. जिससे वॉर्नर वाली टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 132 रन ही बना सकी. इसके जवाब में गल्फ जायंट्स के लिए क्रिस लिन (37) और जॉर्डन कॉक्स (38 रन नाबाद) ने बेहतरीन पारी खेलकर मैच में अपनी टीम को 18.4 ओवरों में ही तीन विकेट विकेट से जीत दिला डाली. जबकि एक अन्य मैच में अबूधाबी नाइट राइडर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को छह विकेट से हराया.
132 रन ही बना सकी वॉर्नर की कैपिटल्स
शारजाह के मैदान में आईएल टी20 के ग्यारहवें मैच में डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में उनकी टीम की शुरुआत सही नहीं रही और ब्रेथवेट के कहर से 67 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद नंबर-6 पर आने वाले सिकंदर रजा ने जरूर 36 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 47 रन की पारी खेली. जिससे वॉर्नर की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 132 रन बनाए. गल्फ के लिए सबसे अधिक तीन विकेट वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने लिए.
क्रिस लिन और जॉर्डन ने जिताया
ये भी पढ़ें :-