ILT20 Desert Vipers Beats Gulf Giants : इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के अपने पहले मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (3 विकेट) की वापसी से डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने जीत की राह पकड़ी. गल्फ जायंट्स की टीम शाहीन की कहर गेंदबाजी के आगे 160 रन ही बना सकी. इसके बाद वानिंदु हसरंगा (42 रन) ने बल्ले से जलवा दिखाया. जबकि आजम खान (26 रन नाबाद) ने भी बेहतरीन पारी खेलकर डेजर्ट वाइपर्स को उसके दूसरे मैच में इस सीजन की 6 विकेट से पहली जीत दिला डाली. वहीं गल्फ जायंट्स की टीम को तीसरे मैच में दूसरी हार मिली.
6 विकेट से जीती डेजर्ट वाइपर्स
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके कप्तान कॉलिन मुनरो (6) जल्दी चलते बने. हालांकि नंबर तीन पर आने वाले एडम होस (35 गेंद, 4 चौके और 39 रन) ने एक छोर संभाला. जबकि अन्य ओपनर एलेक्स हेल्स भी 20 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 21 रन ही बना सके. हेल्स के बाद एडम होस व वानिंदु हसरंगा के बीच तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई तभी हसरंगा 19 गेंदों में चार चौके व दो छक्के से बल्लेबाजी में जलवा दिखाकर 42 रन बनाने के साथ चलते बने. इसके बाद आजम खान ने बल्ले से तहलका मचाया और 14 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के से 26 रन नाबाद बनाकर मैच को हल्का कर डाला. जिससे डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से अपने नाम करते हुए पहली जीत दर्ज कर डाली. डेजर्ट वाइपर्स के लिए आजम खान के साथ 14 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 20 रन की नाबाद पारी शेरफेन रदरफोर्ड ने भी खेली.
ये भी पढ़ें :-