चेन्नई सुपर किंग्स के लेटेस्ट VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप, फ्रेंचाइज ने इस अंदाज में किया संजू सैमसन का ऐलान

चेन्नई सुपर किंग्स के लेटेस्ट VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप, फ्रेंचाइज ने इस अंदाज में किया संजू सैमसन का ऐलान
चेन्नई सुपर किंग्स में संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन का वीडियो वायरल हो रहा है

चेन्नई ने संजू का पीली जर्सी में ऐलान कर दिया है

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. टीम ने अपने नए खिलाड़ी संजू सैमसन का फ्रेंचाइज में एंट्री का ऐलान ऑफिशियल वीडियो के साथ किया, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत स्टाइल में संजू को दिखाया गया. वीडियो में मलयालम फिल्मों के मशहूर एक्टर बेसिल जोसेफ भी नजर आए.

राजस्थान से आए हैं संजू

बता दें कि, शनिवार को ही संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में आए हैं. आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले ये बड़ा ट्रेड हुआ. संजू राजस्थान रॉयल्स से आए और बदले में रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान चले गए. अगले सीजन में संजू पीली जर्सी में नजर आएंगे. उनकी कीमत अभी भी 18 करोड़ रुपये ही है. चेन्नई वाले उन्हें एमएस धोनी का असली उत्तराधिकारी मान रहे हैं. धोनी अब करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, ऐसे में संजू विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टीम की कमान संभाल सकते हैं.

दूसरी तरफ जडेजा के लिए ये घर वापसी जैसा है. वो 12 साल बाद फिर राजस्थान रॉयल्स में लौट रहे हैं. चेन्नई के लिए जडेजा ने 250 से ज्यादा मैच खेले. वो लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. ट्रेड में उनकी सैलरी 18 करोड़ से घटकर 14 करोड़ हो गई है. कुल मिलाकर फैंस बहुत खुश हैं. संजू को चेन्नई में देखने का सबको बेसब्री से इंतजार है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने बढ़ाई बॉलिंग की धार, इस धाकड़ गेंदबाज को किया शामिल