IPL 2026 Auction में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी से नहीं की बात, इस सूरमा की सलाह पर किया भरोसा

IPL 2026 Auction में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी से नहीं की बात, इस सूरमा की सलाह पर किया भरोसा
IPL 2026 Auction में चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी. Photo: CSK

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर 28.40 करोड़ रुपये खर्च किए.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के दौरान ब्रेविस, म्हात्रे और उर्विल जैसे तूफानी बल्लेबाजों को शामिल किया था.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में जब खिलाड़ियों पर बोली लगाई तो उसके अधिकारियों ने महेंद्र सिंह धोनी से कोई बात नहीं की. टीम के पूर्व कप्तान से न तो ऑक्शन के दौरान ब्रेक में कोई सलाह ली गई और न ही बोली लगाने के दौरान किसी तरह से बात की गई. ऑक्शन में सीएसके की ओर से हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग, सीईओ काशी विश्वनाथन फ्रेंचाइज मालिक रूपा गुरुनाथ और परफॉर्मेंस एनालिस्ट एआर श्रीकांत शामिल हुए. सीएसके ने ऑक्शन के दौरान श्रीकांत के सुझाए नामों और ट्रायल में परखे हुए खिलाड़ियों को लेने पर ही जोर दिया. धोनी ने हालांकि कह दिया था कि जिन खिलाड़ियों ने ऑक्शन में अच्छा किया है उन्हें लिया जाए.

श्रीकांत पहले कोलकाता नाइट राइ़डर्स के साथ थे. सुनील नरेन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के केकेआर का हिस्सा बनने में उनका योगदान रहा. आईपीएल 2025 में जब सीएसके जूझ रही थी तब श्रीकांत की सलाह पर ही ब्रेविस को लिया गया. इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने भी रुचि दिखाई थी लेकिन चेन्नई ने बाजी मारी.

सीएसके ने ट्रायल में बुलाए थे 40-50 खिलाड़ी

 

सीएसके ने ऑक्शन से पहले सितंबर के महीने में अपनी एकेडमी में एक ट्रायल कराया था. करीब 40-50 अनकैप्ड खिलाड़ियों को इसके लिए बुलाया गया था. इसमें अलग-अलग टी20 लीग्स में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को आजमाया गया. इसके लिए फ्लेमिंग न्यूजीलैंड से आए थे. वहीं श्रीकांत भी मौजूद थे.

सीएसके के पास कौन-कौनसे युवा हैं

 

आईपीएल 2026 ऑक्शन में युवाओं पर भरोसा किया. इस फ्रेंचाइज ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा जैसे युवा और अनजाने खिलाड़ियों को 14.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा. सीएसके के ये दांव चौंकाने वाले रहे क्योंकि इससे पहले तक यह टीम अनुभवी और जाने-माने नामों को ही लेती थी. लेकिन आईपीएल 2025 के बीच से ही उसने युवाओं को लेना शुरू कर दिया था. डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल इसके उदाहरण रहे. इनके अलावा टीम के पास बॉलिंग में नूर अहमद के रूप में भी एक युवा है.