IPL 2026 Auction से पहले दीपक हुड्डा समेत 4 भारतीयों की बॉलिंग पर सवाल, 2 बैन और 2 का एक्शन संदिग्ध

IPL 2026 Auction से पहले दीपक हुड्डा समेत 4 भारतीयों की बॉलिंग पर सवाल, 2 बैन और 2 का एक्शन संदिग्ध
deepak hooda

Story Highlights:

दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2025 में एक ओवर बॉलिंग की थी.

दीपक हुड्डा आईपीएल का पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे.

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने फ्रेंचाइज को संदिग्ध बॉलिंग एक्शन वाले गेंदबाजों की जानकारी दी है. इसमें प्रमुख नाम दीपक हुड्डा का है. वे पिछले आईपीएल ऑक्शन से पहले भी इसी लिस्ट का हिस्सा थे. ऐसे में दीपक हुड्डा भले ही ऑलराउंडर कैटेगरी में शामिल हो लेकिन उनके बॉलिंग कर पाने की संभावना बहुत कम है. 20 साल के इस क्रिकेटर को हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था. वे पिछले सीजन सीएसके के लिए सात मैच खेले थे. इनमें से एक मुकाबले में उन्होंने एक ओवर डाला था.

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइज को संदिग्ध बॉलिंग एक्शन और बॉलिंग से प्रतिबंधित गेंदबाजों के बारे में 13 दिसंबर को जानकारी दी. आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है. हुड्डा 75 लाख रुपये की बेस प्राइस में ऑलराउंडर 1 कैटेगरी में रजिस्टर हैं. उनके साथ इस कैटेगरी में सात खिलाड़ी हैं. इनमें वेंकटेश अय्यर, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र भी शामिल हैं. ऑक्शन में सबसे पहले बल्लेबाजों के बाद ऑलराउंडर्स पर ही बोली लगाई जाएगी.

दीपक हुड्डा के नाम कितने विकेट, आईपीएल कितने किए शिकार

 

घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलने वाले हुड्डा ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. उनके नाम घरेलू क्रिकेट में 87 विकेट हैं. भारत के लिए उन्होंने 10 वनडे व 21 टी20 मैच खेले और इनमें कुल नौ विकेट लिए. आईपीएल में हुड्डा के नाम 10 विकेट हैं. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में एक और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच ओवर बॉलिंग की थी. अगर उनके बॉलिंग एक्शन पर फिर से सवाल खड़े हुए तो वे प्रतिबंधित हो जाएंगे.

हुड्डा के अलावा किस-किसकी बॉलिंग संदिग्ध

 

हुड्डा के अलावा जम्मू कश्मीर के स्पिनर आबिद मुश्ताक का नाम भी संदिग्ध बॉलिंग एक्शन वाली लिस्ट में है. उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है और वे बाएं हाथ के स्पिनर हैं. कर्नाटक के केएल श्रीजीत और मध्य प्रदेश के ऋषभ चौहान को आईपीएल में बॉलिंग पर प्रतिबंध वाली लिस्ट में रखा गया है. 29 साल के श्रीजीत को पिछले सीजन ही प्रतिबंधित कर दिया गया था. ये दोनों इस बार भी ऑक्शन का हिस्सा हैं और लिस्ट में आखिरी खिलाड़ियों में उनके नाम हैं. श्रीजीत को तो बाद में ऑक्शन लिस्ट में जगह दी गई.