आईपीएल नीलामी 2026 की शुरुआत 16 दिसंबर से होने जा रही है. इस दौरान जिस एक लेग स्पिनर पर सभी की नजरें होंगी उनका नाम इजाज सावरिया हैं. इजाज राजस्थान के लेग स्पिनर हैं और अपनी गेंदबाजी के इंस्टाग्राम रील्स बनाते रहते हैं. ऐसे में उन्हें मिनी नीलामी में शामिल किया गया है.
सोशल मीडिया से इजाज हुए वायरल
इजाज ने कहा कि, इसके बाद मैंने अपनी गेंदबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर डालनी शुरू कर दी. बता दें कि इजाज की रील्स काफी ज्यादा वायरल हुईं और ये एक्स क्रिकेटर्स से लेकर अलग अलग फ्रेंचाइजियों तक पहुंची. कुछ आईपीएल टीमों ने मुझे कॉन्टैक्ट किया और मेरी गेंदबाजी देखी. मैंने पिछले महीने ही चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का ट्रायल दिया था. पंजाब किंग्स के लोग मुझसे प्रभावित दिखे और फिर उन्होंने कहा कि, मुझे अपना नाम नीलामी में डालना चाहिए. इसके बाद मुझे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कॉल आया.
कौन सी फ्रेंचाइज है पसंद?
इजाज ने कहा कि उन्हें बचपन से ही चेन्नई सुपर किंग्स काफी ज्यादा पसंद है. मैं उनके लिए खेलना चाहता हूं. लेकिन मुझे जहां भी मौका मिलेगा, मैं वहां जाने के लिए तैयार हूं. इजाज ने नीलामी को लेकर कहा कि, पिछले दो महीनों से मैं इस नीलामी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं. मैं काफी खुश हूं और सबकुछ एंजॉय कर रहा हूं. आगे जो भी होगा, मैं उसके लिए पूरी तरह उत्साहित हूं.

