सुनील गावस्कर ने उन विदेशी खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है जो IPL के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होते. आईपीएल के दौरान जो खिलाड़ी छोटा सा ब्रेक, शादी, छुट्टी या कोई और बहाना देकर आधे टूर्नामेंट में खेलते हैं, उनपर सुनील गावस्कर काफी ज्यादा गुस्सा हुए हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस इस बार निशाने पर हैं. इंग्लिस ने साफ कह दिया कि 2026 में उनकी शादी है, इसलिए वो पूरा IPL नहीं खेल पाएंगे. पंजाब किंग्स ने इसी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया. अब वो 2 करोड़ के बेस प्राइस में नीलामी में आ रहे हैं. गावस्कर बोले, ऐसे खिलाड़ी पर एक सेकेंड भी खर्च मत करो.
अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बरसे गावस्कर
गावस्कर ने अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी तीखा हमला बोला. उनका कहना है कि पहले के बड़े-बड़े स्टार, विराट, रोहित, बुमराह, सब बेस प्राइस में आए थे. भूख थी, इसलिए परफॉर्म करके नाम और पैसा दोनों कमाया. आजकल तो कई अनजाने लड़के 10-15 करोड़ में बिक जाते हैं, 16 दिन खेलते हैं और फिर गायब. गावस्कर ने आगे कहा कि, “रणजी ट्रॉफी में एक खिलाड़ी पूरे सीजन खाली स्टेडियम में पसीना बहाता है, फिर भी लाखों में सैलरी मिलती है. वहीं IPL में कोई अनकैप्ड लड़का 16 दिन में करोड़पति बन जाता है और ज्यादातर तो बेंच पर ही बैठा रहता है. दो सीजन बाद कोई पूछता भी नहीं.”
गावस्कर ने साफ मैसेज दिया कि, IPL कोई पिकनिक नहीं है. जो पूरा सीजन खेलेगा, पूरी मेहनत करेगा, उसी को मौका मिलना चाहिए. आधे-अधूरे मन से आने वालों को तो नीलामी में घुसने भी मत दो.

