IPL 2026 Auction से 1005 खिलाड़ी बाहर, केवल 350 क्रिकेटर्स शामिल, डिकॉक समेत 35 नए नामों को मिली जगह

IPL 2026 Auction से 1005 खिलाड़ी बाहर, केवल 350 क्रिकेटर्स शामिल, डिकॉक समेत 35 नए नामों को मिली जगह
IPL 2026 auction

Story Highlights:

IPL 2026 Auction 16 दिसंबर को अबू धाबी मेें होना है.

IPL 2026 Auction भारतीय समय के हिसाब से दोपहर में ढाई बजे शुरू होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 ऑक्शन के लिए छंटनी के बाद नई लिस्ट जारी कर दी गई. इसमें 350 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने फ्रेंचाइज से सलाह-मशविरे के बाद ऑक्शन के लिए ये खिलाड़ी तय किए हैं. इससे पहले बोर्ड ने 1355 खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया था और इनके नाम सभी 10 फ्रेंचाइज को भेजे थे. इनमें से अब 1005 नाम बाहर हो चुके हैं.

आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए जो नई लिस्ट बनाई गई है उसमें 35 नए नाम भी शामिल किए गए हैं. ये खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछली लिस्ट का हिस्सा नहीं थे. इनमें साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी शामिल हैं. आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है. भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से बोली शुरू होगी.

डिकॉक को आईपीएल 2026 ऑक्शन में कैसे मिली जगह

 

डिकॉक पिछला आईपीएल खेले थे और वे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. समझा जाता है कि डिकॉक को किसी फ्रेंचाइज के कहने पर ऑक्शन लिस्ट में जगह दी गई. वह विकेटकीपर बल्लेबाजों के तीसरे लॉट में रखे गए हैं. 33 साल के डिकॉक ने हाल ही में इंटरनेशनल रिटायरमेंट खत्म किया था. उन्होंने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में शतक लगाया था. इससे पहले पाकिस्तान दौरे पर भी उनके शतक आए थे. 

IPL 2026 Auction के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट यहां देखें

IND vs SA: शुभमन गिल ने नेट्स में मचाया तूफान, बुमराह, अर्शदीप, अक्षर सबको पीटा