IPL 2026 Auction प्लेयर्स लिस्ट में 19 खिलाड़ी जोड़े गए, ईश्वरन को भी मिली जगह, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल

IPL 2026 Auction प्लेयर्स लिस्ट में 19 खिलाड़ी जोड़े गए, ईश्वरन को भी मिली जगह, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल
आईपीएल-2026 नीलामी (X @IPL)

Story Highlights:

आईपीएल 2026 ऑक्शन अबू धाबी में 16 दिसंबर को है.

आईपीएल 2026 की पहली लिस्ट में 350 नाम रखे गए थे.

IPL 2026 Auction player list:  आईपीएल 2026 ऑक्शन प्लेयर्स लिस्ट में 19 खिलाड़ी जोड़े गए हैं. बीसीसीआई ने ऑक्शन से एक दिन पहले यह फैसला किया. इससे अब आईपीएल 2026 ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ी हो गए. 9 दिसंबर को जब आईपीएल की तरफ से लिस्ट जारी की गई थी तो उसमें 350 नाम थे. बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में शामिल दो खिलाड़ियों की एंट्री में सुधार भी किया है. इसके तहत माइल्स हेमंड के देश को भारत की जगह इंग्लैंड कर दिया गया तो निखिल चौधरी को भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के रूप में लिखा गया है.

बीसीसीआई ने यह फैसला 15 दिसंबर को अबू धाबी में फ्रेंचाइज से मीटिंग के बाद यह फैसला किया. इस दौरान बोर्ड ने विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी दी. बांग्लादेश के अलावा बाकी देशों के खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे. बांग्लादेशी खिलाड़ी अप्रैल के महीने में सीरीज के चलते आईपीएल से दूर हो सकते हैं. आईपीएल 2026 ऑक्शन लिस्ट में बांग्लादेश के सात खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें मुस्तफिजुर रहमान को टीम मिलने की सर्वाधिक संभावना है.

आईपीएल 2026 ऑक्शन प्लेयर्स लिस्ट में कौनसे प्रमुख नाम जोड़े गए

 

आईपीएल 2026 ऑक्शन के खिलाड़ियों की लिस्ट में जो नाम जोड़े गए हैं उनमें अभिमन्यु ईश्वरन, एमबी मुरा सिंह, स्वास्तिक चिकारा, विराट सिंह के साथ ही साउथ अफ्रीका के काइल वेरेन, न्यूजीलैंड के बेन सीयर्स और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी के नाम प्रमुख हैं. ईश्वरन के बारे में बताया जाता है कि किसी फ्रेंचाइज के कहने पर उनका नाम जोड़ा गया. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाया था.

आईपीएल 2026 ऑक्शन कब और कहां है

 

आईपीएल 2026 ऑक्शन अबू धाबी में 16 दिसंबर को है. इसमें 369 खिलाड़ियों में से अधिकतम 77 को खरीदा जा सकता है. यह भी तब जब सभी टीमें कुल 25-25 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में रखती हैं.