IPL 2026 Auction: आईपीएल ऑक्शन 2026 में केकेआर की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को शामिल करने के लिए तिजोरी खोलकर पैसा बहाया. केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया, जिसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. ग्रीन को इतनी बड़ी रकम में शामिल करने के बाद केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने खुशी जाहिर की और कहा कि जिस कीमत में ग्रीन टीम में आए हैं, उससे फ्रेंचाइज़ी काफी संतुष्ट है.
हम इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित और नर्वस थे. जिस कीमत में हमें वह मिले हैं, उससे हम खुश हैं. एक समय ऐसा भी लगा कि शायद हमने ज्यादा की बोली लगा दी है, लेकिन वह हमारी तय रेंज में आ गए. आंद्रे रसेल के साथ मिलकर हम इस खिलाड़ी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हमें पता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या कर सकते हैं.
कैमरन ग्रीन कैसे बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी?
दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले कैमरन ग्रीन पर सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई. इसके बाद केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच असली बिडिंग वॉर शुरू हुआ, जिसमें अंततः केकेआर ने तिजोरी खोलते हुए 25.20 करोड़ रुपये खर्च कर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इस रकम के साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
कैमरन ग्रीन का आईपीएल करियर
26 साल के कैमरन ग्रीन ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था, जबकि आईपीएल 2024 सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से मैदान पर उतरे थे. ग्रीन अब तक आईपीएल के 29 मैचों में 707 रन बना चुके हैं और उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-

