आईपीएल 2026 के शेड्यूल पर जानकारी सामने आई है. आईपीएल के अगले सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा. बीसीसीआई ने आईपीएल के आगाज को लेकर 15 दिसंबर को फ्रेंचाइज के साथ बातचीत में जानकारी दी. बीसीसीआई अधिकारियों और फ्रेंचाइज के बीच अबू धाबी में प्री ऑक्शन मीटिंग हुई थी. इस बारे में आईपीएल सीईओ हेमांग अमीन ने बताया. आईपीएल 2026 का आगाज 26 मार्च को होने के बाद 31 मई को खिताबी मुकाबला रखा गया है. इस तरह यह टूर्नामेंट 66 दिन तक चलेगा.
आईपीएल 2026 का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा इस पर अभी फैसला नहीं हुआ. आमतौर पर डिफेंडिंग चैंपियन के घर पर पहला मुकाबला होता है. अगर बेंगलुरु को आईपीएल मैचों की मेजबानी मिली तो पहले मैच के साथ फाइनल भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ही खेला जा सकता है. लेकिन रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मैचों को लेकर अभी तक रास्ता साफ नहीं हुआ. वहां पर आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद भगदड़ में 11 लोगों की जान गई थी और मैच होने पर रोक लगा दी गई थी.
हालांकि पिछले दिनों कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को राज्य सरकार से आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए शर्तों के साथ मंजूरी मिली है. लेकिन अभी तक पूरी तरह से स्पष्टता नहीं आई. क्रिकबज़ ने बेंगलुरु से आईपीएल के आगाज के मुद्दे पर कहा, हम ऐसी उम्मीद रखते हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री (डीके शिवकुमार) ने खुद ऐसा कहा है.
शिवकुमार ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने आईपीएल मैचों को लेकर फैसला किया है. हम इस बारे में सकारात्मक हैं. हमने अपने गृह मंत्री जी परमेश्वर से उनके (केएससीए अधिकारियों) साथ मीटिंग के लिए कहा है. परमेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बात करेंगे. गृह मंत्री इसे सुलझा लेंगे.

