दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2026 के लिए मजबूत स्क्वॉड बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया. पिछले सीजन में मामूली अंतर से प्लेऑफ मिस करने वाली इस टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया. उसने एक ट्रेड भी किया और साउथ अफ्रीका के डोनोवान फरेरा को राजस्थान रॉयल्स को दे दिया और उनके बदले नीतीश राणा को लिया. पिछले सीजन में उपकप्तान बनाए गए साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी को भी रिलीज कर दिया गया.
दिल्ली ने पिछले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्हें 9 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया गया था. लेकिन उन्होंने काफी निराश किया. भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार भी रिलीज हो गए. उनके लिए पिछले ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
दिल्ली कैपिटल्स रिटेन खिलाड़ी
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, माधव तिवारी, आशुतोष शर्मा, अजय मंडल, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, विप्रज निगम, त्रिपुर्णा विजय, मिचेल स्टार्क.
खाली स्लॉट- 8 खिलाड़ी (5 विदेशी)
दिल्ली कैपिटल्स रिलीज खिलाड़ी
जेक फ्रेजर मैक्गर्क (ऑस्ट्रेलिया)- 9 करोड़ रुपये
फाफ डु प्लेसी (साउथ अफ्रीका)- 2 करोड़ रुपये
दर्शन नालकंडे (भारत)- 30 लाख रुपये
मुकेश कुमार (भारत)- 8 करोड़ रुपये
सदिकुल्लाह अटल (अफगानिस्तान)- 75 लाख रुपये
मोहित शर्मा (भारत)- 2.20 करोड़ रुपये
मानवंत कुमार (भारत)- 30 लाख रुपये
ट्रेड- डोनोवान फरेरा.
दिल्ली कैपिटल्स का पिछले सीजन में कैसा रहा था प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में मिलाजुला रहा था. टीम पांचवें स्थान पर रहने से प्लेऑफ में नहीं जा सकी. एक समय उसने कमाल का खेल दिखाया था लेकिन आखिरी मैचों में हार के चलते उसे निराशा मिली. दिल्ली को 14 मैच में से सात में जीत मिली थी और छह में हार झेलनी पड़ी.
जडेजा RR और सैमसन CSK में शामिल, शमी समेत आठ खिलाड़ी भी ट्रेड, IPL ने लगाई मुहर

