IPL 2026, KKR Retained and Release list: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का साल 2025 में प्रदर्शन बेहद खराब था. साल 2024 की चैंपियन टीम इस बार भी खिताब पर कब्जा करना चाहती थी लेकिन टीम अंत में 8वें पायदान पर रही. साल 2024 में आईपीएल खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद टीम ने वेंकटेश अय्यर पर 23 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
कोलकाता ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. रसेल को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया गया था जबकि अय्यर के लिए मोटी रकम खर्च की गई थी. अभिषेक नायर के हेड कोच बनने के बाद फ्रेंचाइज ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन खिलाड़ी
अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमेन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
पर्स- 64.3 करोड़ रुपये
वेंकटेश अय्यर (भारत)- 23.75 करोड़ रुपये
क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)- 3.6 करोड़ रुपये
मोईन अली (इंग्लैंड) 2.0 करोड़ रुपये
एनरिक नॉर्किया (साउथ अफ्रीका)- 6.5 करोड़ रुपये
स्पेंसर जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)- 2.80 करोड़ रुपये
लवनिथ सिसौदिया (भारत)- 30 लाख रुपये
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान)- 2 करोड़ रुपये
चेतन साकरिया (भारत)- 75 लाख रुपये.
ट्रेड- मयंक मार्कंडे
IPL 2025 में कैसा रहा था केकेआर का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में आईपीएल 2025 सीजन खेला था. इस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम 8वें पायदान पर रही थी. टीम प्लेऑफ्स के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. केकेआर ने 14 मैच खेले थे जिसमें टीम ने 5 जीत और 7 मैच गंवाए थे.
जडेजा RR और सैमसन CSK में शामिल, शमी समेत आठ खिलाड़ी भी ट्रेड, IPL ने लगाई मुहर

