IPL 2026 Delhi Cpitals Squad :दिल्ली कैपिटल्स के पास कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टीम को संतुलित बनाते हैं. अक्षर पटेल कप्तान हैं और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों को रिटेन किया है. केएल राहुल और मिचेल स्टार्क से टीम को स्थिरता मिलेगी. उन्हें फिनिशर और डेथ गेंदबाज की जरूरत है. दिल्ली ने बेस प्राइस में दो विदेशी खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा और जम्मू एंड कश्मीर से आने वाले आकिब नबी के लिए तिजोरी खोल दी.
रिटेन किए गए खिलाड़ी (Retained Players):
नीतीश राणा, अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, दुष्मंथा चमीरा, करुण नायर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, समीर रिज़वी, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मुकेश कुमार,
कैमरन ग्रीन पर 25.20 करोड़ की रकम KKR ने लुटाई, मिचेल स्टार्क का टूटा रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स फुल स्क्वॉड (Delhi Cpitals Squad):
नीतीश राणा, अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, दुष्मंथा चमीरा, करुण नायर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, समीर रिज़वी, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मुकेश कुमार, डेविड मिलर, बेन डकेट, आकिब नबी, पथुम निसांका, लुंगी एंगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ, काइल जैमीसन
विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट: 0
साल 2025 के IPL में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था. टीम ने सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की थी. पहले कुछ मैचों में लगातार जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई. अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने कई करीबी और रोमांचक मैच जीते, लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा, फॉर्म में उतार-चढ़ाव आया और कुछ अहम मैच हार गई. आखिरकार, 14 मैचों में 15 पॉइंट्स ( 7 जीत और 6 हार) के साथ वे पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर रहे. प्लेऑफ की रेस में आखिरी दौर तक बने रहे, लेकिन थोड़े से अंतर से क्वालीफाई नहीं कर पाए.

