IPL Auction 2026: मुंबई इंडियंस, RCB, राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद को नीलामी में क्या चाहिए, कुछ ऐसी हो सकती है फ्रेंचाइजियों की प्लानिंग

IPL Auction 2026: मुंबई इंडियंस, RCB, राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद को नीलामी में क्या चाहिए, कुछ ऐसी हो सकती है फ्रेंचाइजियों की प्लानिंग
चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी

Story Highlights:

आईपीएल मिनी नीलामी इस बार 16 दिसंबर को है

मिनी नीलामी में अहम टीमों की अलग- अलग प्लानिंग होगी

आईपीएल 2026 की नीलामी मंगलवार को अबू धाबी में होने वाली है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स पूरी पर्स के साथ नीलामी में उतर रही हैं, जबकि बाकी टीमों को अपनी स्क्वॉड में कुछ जगहें भरनी हैं. मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास भरने के लिए कम जगहें हैं. ऐसे में इन टीमों की नीलामी में क्या प्लानिंग होगी, चलिए जानते हैं सबकुछ.

रिटेन खिलाड़ी: एएम गजनफर, अश्वनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मिचेल सैंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रोहित शर्मा, रयान रिकेटन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स, शार्दुल ठाकुर (एलएसजी से ट्रेड), शेरफेन रदरफोर्ड (जीटी से ट्रेड), मयंक मारकंडे (केकेआर से ट्रेड).

क्या चाहिए: मुंबई ने ट्रेड विंडो में ज्यादातर काम कर लिया है, इसलिए पांच बार की चैंपियन टीम को नीलामी में ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. सबसे कम पैसे बचे हैं, तो बड़े नाम शायद दूर रहें. अनकैप्ड घरेलू खिलाड़ियों में भी अपने अहम टारगेट को पाना मुश्किल लग रहा है. स्पिन विभाग में कुछ बैकअप और ओपनिंग में बल्लेबाजी के विकल्प चाहिए. टीम इस बार फिर किसी अलग खिलाड़ी को टारगेट करेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

बची पर्स: 16.40 करोड़ रुपये. जगहें बाकी: 8 (2 विदेशी)

राजस्थान रॉयल्स

बची पर्स: 16.05 करोड़ रुपये. जगहें बाकी: 9 (1 विदेशी)

रिटेन खिलाड़ी: ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, नांद्रे बर्गर, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, युधवीर सिंह चरक, डोनोवन फरेरा (डीसी से ट्रेड), रवींद्र जडेजा (सीएसके से ट्रेड), सैम करन (सीएसके से ट्रेड).

नीलामी में राजस्थान को स्पिन विभाग मजबूत करना होगा, क्योंकि कुछ अच्छे स्पिनर रिलीज किए हैं. उनके पास अच्छी पर्स है और स्लॉट भी खाली है. ऐसे में टीम यहां शानदार स्क्वॉड तैयार कर सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद

बची हुई रकम: 25.50 करोड़ रुपये

खाली जगहें: 10 (जिनमें 2 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)

रिटेन किए गए खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, ब्राइडन कार्स, ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, हेनरिक क्लासेन, इशान किशन, जयदेव उनादकट, कमिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, आर स्मरण, ट्रेविस हेड, जीशान अंसारी.

टीम को क्या चाहिए: टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों की जरूरत है जो प्लेइंग इलेवन में मुख्य भूमिका निभा सकें. लगातार कई सीजन से स्पिन गेंदबाजी में गहराई की कमी एक समस्या रही है, इसलिए वे एक अनुभवी स्पिनर की तलाश कर सकते हैं. रवि बिश्नोई एक विकल्प हो सकते हैं. मोहम्मद शमी को लखनऊ को ट्रेड कर दिए जाने के बाद, पैट कमिंस के साथ एक अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत है.

विराट कोहली के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अब बेन स्टोक्स से भिड़ी, पूछा ऐसा सवाल