IPL most expensive uncapped players: आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबकी नज़रें अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन में बड़े विदेशी सितारों की कमी है. इसका फायदा घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले भारत के अनजाने खिलाड़ियों को हो सकता है. इन पर फ्रेंचाइज मोटा दांव लगा सकती है. आकिब नबी, कार्तिक शर्मा जैसे कुछ नाम हैं जिनकी काफी चर्चा ऑक्शन से पहले हो रही है.
आईपीएल ऑक्शन में पहले भी कुछ अनजाने भारतीय क्रिकेटर्स को लेने के लिए फ्रेंचाइज के बीच होड़ दिखी है. इसका नतीजा रहा है कि कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर ऑक्शन में मोटा पैसा बरसा और वे रातोंरात सुर्खियों में आ गए. इनमें से कुछ ने फिर आईपीएल में भी चमक बिखेरी तो कुछ खेलने का इंतजार ही करते रह गए. आगामी आईपीएल ऑक्शन से पहले जान लेते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी कौन हैं.
आईपीएल का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी
मध्य प्रदेश से आने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान आईपीएल इतिहास के अभी तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें आईपीएल 2022 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे दो सीजन तक इस टीम के लिए खेले और 22 मैच में 26 विकेट लिए. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड के जरिए उन्हें लिया. हालांकि वहां से भी 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिए गए.
बिना खेले इस अनकैप्ड खिलाड़ी को मिले 9.25 करोड़ रुपये
आवेश के बाद सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर कृष्णप्पा गौतम का नाम आता है. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 ऑक्शन में 9.25 करोड़ रुपये में लिया था. लेकिन सीएसके ने कर्नाटक से आने वाले इस बॉलर को एक भी मैच नहीं खिलाया था.

