IPL 2026 Retentions Players LIVE Updates: आईपीएल 2026 के लिए रिटेंनशन की डेडलाइन से पहले कुछ बड़े ट्रेड हो गए हैं. आईपीएल ने शनिवार को रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी समेत आठ प्लेयर्स ट्रेड की पुष्टि कर दी है. अगले महीने 16 दिसंबर के करीब आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन हो सकता है और उससे पहले 15 नवंबर की शाम तक इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी, कौनसी फ्रेंचाइज अपने किसी खिलाड़ी को रिटेन कर रही है और किसे रिलीज.
IPL 2026 Retention Live Updates: जडेजा, सैमसन, शमी समेत आठ खिलाड़ी ट्रेड, पथिराना को CSK कर सकता है रिलीज
IPL 2026 Retentions Players LIVE Updates: आईपीएल 2026 रिटेंशन की डेडलाइन में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. फ्रेंचाइज जल्द ही अपने रिटेंशन प्लेयर्स की लिस्ट का जारी करेगी.
SportsTak
अपडेट:

CSK's Ravindra Jadeja (L) and RR's Sanju Samson in this frame
