आईपीएल 2026 ऑक्शन में झारखंड के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर अमित कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया. इस खिलाड़ी को तीन फ्रेंचाइज ने ट्रायल के लिए बुलाया था. लेकिन हैदराबाद ही वह टीम थी जिसके लिए वह ट्रायल पर नहीं जा सके. ऐसा उनकी फ्लाइट कैंसिल होने के चलते हुआ. लेकिन ऑक्शन में इसका फर्क नहीं पड़ा और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें ले लिया.
अमित को आईपीएल ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और हैदराबाद से ट्रायल का बुलावा आया. आरसीबी के ट्रायल में दिनेश कार्तिक से उनकी लंबी बात हुई. अमित ने ऑक्शन में हैदराबाद का हिस्सा बनने के बारे में ESPNcricinfo से बताया, 'मेरा नाम ऑक्शन में काफी देरी से आया. मैं नाम जल्दी आने का इंतजार कर रहा था लेकिन जब आया तो मैंने लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर दी. फिर मेरा रुममेट शुभ शर्मा दौड़ते हुए आया. इसके बाद कॉल्स आने लगी. उसने मुझे कसकर गले लगाया. मेरे पिता कभी भी मेरे सामने रोए नहीं हैं लेकिन जब वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे तब उनकी आवाज रुंध गई.'
अमित कुमार को मैक्सवेल-महाराज और धोनी ने सराहा
अमित कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने के लिए झारखंड शिफ्ट हुए. जब भी रांची में इंटरनेशनल मैच होते हैं तो वे लगातार नेट बॉलर के रूप में टीमों के साथ काम करते हैं. इस दौरान उन्हें साउथ अफ्रीका के केशव महाराज, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल से मिलने का मौका मिला. इन सबने उनकी गेंदों को खेलने के बाद तारीफ की. महेंद्र सिंह धोनी को भी वे लगातार बॉलिंग करते रहे हैं. उनसे भी उन्हें सराहना मिली है.
अमित कुमार को धोनी ने क्या सलाह दी
2019 में जब अमित करियर को लेकर उलझन में थे तब धोनी से उनसे सलाह भी मिली. इस बारे में अमित ने कहा, 'उन्होंने कहा कि सब लोगों ने तुमसे कहा होगा कि तुम अच्छे गेंदबाज हो. यह बात सच है. तुम्हें बस अपनी ताकत, तुम कौन हो और यहां तक किस प्रक्रिया के तहत पहुंचे, यह याद रखने की जरूरत है. अगर उस प्रक्रिया के हिसाब से चलोगे तो सब कुछ अपने आप हो जाएगा.'

