IPL 2026 Auction से पहले भारत के इस अनजाने गेंदबाज की धूम, क्लासेन को बनाया घनचक्कर, रह चुका है नेट बॉलर, जानिए कौन

IPL 2026 Auction से पहले भारत के इस अनजाने गेंदबाज की धूम, क्लासेन को बनाया घनचक्कर, रह चुका है नेट बॉलर, जानिए कौन
क्रेस फुलेत्रा (बाएं) सनराइजर्स हैदराबाद के नेट बॉलर रहे हैं.

Story Highlights:

सौराष्ट्र से आने वाले क्रेंस फुलेत्रा की तारीफ हेनरिक क्लासेन भी कर चुके हैं.

क्रेंस फुलेत्रा आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के नेट बॉलर थे.

आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइज खिलाड़ियों की तलाश में लगी हुई है. इसके लिए ट्रायल लिए जा रहे हैं तो घरेलू मैचों को देखने के लिए स्काउट्स भेजे गए हैं. इन सबके बीच पिछले कुछ दिनों से एक अनजाने भारतीय गेंदबाज का नाम काफी चर्चा बटोर रहा है. यह खिलाड़ी है क्रेंस फुलेत्रा. सोशल मीडिया पर उनकी काफी बात हो रही है. घरेलू क्रिकेट को गहराई से फॉलो करने वाले लोग इस गेंदबाज की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन भी क्रेंस फुलेत्रा की वाहवाही कर चुके हैं. 

21 साल के क्रेंस गुजरात के रहने वाले हैं और घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं. अभी तक एक लिस्ट ए मैच ही उन्होंने खेला जिसमें 10 ओवर डाले लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. 79 रन उन्होंने खर्च किए. यह मैच उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक के खिलाफ खेला था. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में कोई मैच उनके नाम नहीं है. लेकिन क्रेंस सौराष्ट्र टी20 लीग में खेले हैं. इसमें उन्होंने नौ मैच में 10 विकेट लिए थे.

कैसे बॉलर हैं क्रेंस फुलेत्रा

 

क्रेंस चाइनामैन गेंदबाज हैं और बल्लेबाजों को उनकी गेंदों को पढ़ने में काफी दिक्कत होती है. हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए चुना गया है. यह एक तरह से आईपीएल से पहले उनका ऑडिशन हो सकता है. वे पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नेट बॉलर के रूप में थे. यहां उन्होंने बॉलिंग से क्लासेन को काफी परेशान किया था.

क्रेंस फुलेत्रा के लिए क्लासेन ने क्या कहा था

 

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने एक इंटरव्यू में क्रेंस फुलेत्रा के बारे में बताया था, 'हमारे नेट्स में एक बाएं हाथ का लेग स्पिनर बॉलर था. वह नेट्स में मुझे हर समय बॉलिंग करता. मैंने अपने जीवन में कई बाएं हाथ के लेग स्पिनर्स खेले हैं लेकिन मैं उसे नहीं मार पाया. जब भी मैं उसकी गेंद पर पैर बाहर निकालता तो वह गेंद को वाइड कर देता या धीमी रफ्तार से डालता. एक समय तो ऐसा आ गया था जब मैं उसे ही खेलना चाहता था लेकिन मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा.'