लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका भेज रही है. आवेश खान और मोहसिन खान के साथ नए गेंदबाज नमन तिवारी भी डरबन जाएंगे. इस दौरान ये डरबन सुपर जायंट्स के साथ प्रैक्टिस करेंगे. ये टीम SA20 का हिस्सा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये खिलाड़ी चोटिल थे और फिलहाल रिकवरी से बाहर आकर अभ्यास कर रहे हैं.
SA20 टीम के साथ करेंगे तैयारी
डरबन के सपोर्ट स्टाफ में साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर, टॉम मूडी, भरत अरुण और कार्ल क्रो शामिल हैं. बता दें कि कार्ल, अरुण और क्रो तो लखनऊ की कोचिंग ग्रुप का भी हिस्सा हैं. SA20 की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है. बता दें कि कोई भी भी खिलाड़ी फिलहाल बीसीसीआई से कॉन्ट्रैक्टेड नहीं है और न ही किसी टीम के लिए खेल रहा है. ऐसे में फ्रेंचाइज ने बोर्ड से परमिशन ले ली है.
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की पेस बैटरी की ताकत आवेश और मोहसिन में बसती है. मोहसिन खान पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं थे. वहीं आवेश जिन्होंने टीम इंडिया के लिए भी खेला है वो साल 2025 आईपीएल से क्रिकेट से बाहर हैं. लखनऊ की टीम अगले आईपीएल में और किसी खिलाड़ी के चोट का रिस्क नहीं ले सकती है. इसलिए टीम अभी से ही सारी तैयारियां कर रही है.
इन खिलाड़ियों को नीलामी में किया साइन
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 नीलामी में वानिंदु हसारंगा को 2 करोड़, एनरिक नॉर्खिए को 2 करोड़, मुकुल चौधरी को 2.6 करोड़, नमन तिवारी को 1 करोड़, अक्षत रघुवंशी को 2.2 करोड़ और जॉश इंग्लिस को 8.6 करोड़ रुपये में साइन किया है. टीम के सबसे तूफानी गेंदबाज की बात करें तो मयंक यादव पिछले दो सालों से चोटिल हैं और अभी भी रिकवरी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में उनकी वापसी हो सकती है.

