मनोज बदाले ने राजस्थान रॉयल्स के बिकने की खबरों पर दी अपडेट, IPL Auction के बीच आया तगड़ा जवाब

मनोज बदाले ने राजस्थान रॉयल्स के बिकने की खबरों पर दी अपडेट, IPL Auction के बीच आया तगड़ा जवाब
manoj badale

Story Highlights:

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की पहली विजेता टीम है.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले कई बदलाव किए हैं.

कुमार संगकारा आगामी आईपीएल सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने हैं.

आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के बिकने को लेकर पिछले दिनों खबरें आई थी. इनमें कहा गया था कि टीम के मालिक बेचने के विकल्प तलाश रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी. उन्होंने आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान इस बारे में जवाब दिया और कहा कि 17 साल से ऐसी खबरें चल रही है. राजस्थान ने 2008 में पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब जीता था. इसके बाद अलग-अलग समय पर इसके स्वामित्व में बदलाव हुआ है. 

बदाले ने कहा, 'देखिए, राजस्थान रॉयल्स के बिकने की खबरें 17 साल से चल रही है. इसलिए कुछ नया नहीं है. इससे आप लोग (मीडिया) बिजी रहते हैं.' 

बदाले शुरू से ही इस फ्रेंचाइज के मालिक हैं. बीच में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी ने भी इसमें हिस्सेदारी ली थी. 2013 स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद कुंद्रा हट गए थे. इसके बाद रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स, लाकलान मर्डोक और रणजीत बारठाकुर ने इसमें हिस्सेदारी ली. इसके तहत रेडबर्ड के पास 15 फीसदी हिस्सेदारी है तो बदाले के पास सर्वाधिक 65 फीसदी हिस्सा है. रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स के पास इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम लिवरपूल और अमेरिका की बेसबॉल टीम बॉस्टन रेडसॉक्स में भी हिस्सेदारी है.

राहुल द्रविड़ के हटने पर राजस्थान के मालिक ने क्या कहा

 

राजस्थान के कोचिंग स्टाफ में आईपीएल के अगले सीजन से पहले बदलाव हुआ. राहुल द्रविड़ ने एक सीजन के बाद इस्तीफा दे दिया. कुमार संगकारा ने उनकी जगह ली. द्रविड़ के हटने के सवाल पर बदाले ने कहा, 'यह मुश्किल फैसला था. हमारा कोच नया नहीं है. कुमार पहले भी कोच रहे हैं. राहुल को लेकर कोई जजमेंट नहीं है. मुझे लगता है कि वह भारत में सबसे महान कोचेज में से एक रहेंगे. इसलिए हां उनका जाना मुश्किल भरा था लेकिन यह फैसला हो चुका है.'