आईपीएल 2026 के रिटेंशन से पहले फ्रेंचाइज के बीच ट्रेड का सिलसिला जारी है. ताजा नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है. सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स को देने के लिए तैयार हो गई है. मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 से पहले ही हैदराबाद का हिस्सा बने थे. उन्हें 10 करोड़ रुपये में लिया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन हल्का रहा था. इस बीच लखनऊ को तेज गेंदबाजों की तलाश है. उसने 13 नवंबर को शार्दुल ठाकुर को मुंबई इंडियंस को दे दिया था.
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, शमी के लिए हैदराबाद और लखनऊ के बीच कैश डील हुई है. इसके तहत संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइज इस तेज गेंदबाज के लिए 10 करोड़ रुपये हैदराबाद को देगी. दोनों फ्रेंचाइज में इसके लिए सहमति हो चुकी है. अभी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मुहर लगनी बाकी है. आईपीएल 2026 के लिए 15 नवंबर रिटेंशन की आखिरी तारीख है. इससे पहले तक फ्रेंचाइज ट्रेड कर सकती हैं.
मोहम्मद शमी मार्च 2025 के बाद से टीम इंडिया से हैं बाहर
35 साल के शमी नौ महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वे आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेले थे. इसके बाद से फिटनेस के चलते वे सेलेक्शन के दायरे से बाहर हैं. शमी जून 2023 के बाद से भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. हालांकि अभी वे रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं और बंगाल की ओर से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद भी उन्हें साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली.
शमी का आईपीएल 2025 में रहा था कमजोर प्रदर्शन
शमी ने आईपीएल 2025 में हैदराबाद के लिए 14 में से नौ ही मैच खेले थे. इनमें 56,13 की औसत और 11.23 की इकॉनमी से छह विकेट मिले थे. इस दौरान हैदराबाद के घर पर उनकी इकॉनमी 12.35 की रही थी. शमी ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 75 रन लुटाए थे. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पैल रहा था.

