IPL Auction 2026 LSG Players List: लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले कुछ सीजनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है. पिछला सीजन इस खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में उसने कुछ अहम बदलाव ऑक्शन से पहले किए हैं. मोहम्मद शमी को इसने ट्रेड के जरिए सनराइजर्स हैदराबाद से हासिल किया. आईपीएल 2026 ऑक्शन में लखनऊ ने सबसे पहले श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा को दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर लिया.
नए खरीदे खिलाड़ी
वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)- 2 करोड़ रुपये
एनरिक नॉर्किया (साउथ अफ्रीका) - 2 करोड़ रुपये
मुकुल चौधरी (भारत) - 2.60 करोड़ रुपये
फुल स्क्वॉड:
पर्स में बची हुई राशि: 22.95 करोड़ रुपये
भरने के लिए कुल स्लॉट: 6
विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट: 4
लखनऊ ने ट्रेड से शमी को किया हासिल
ऋषभ पंत के अलावा LSG ने निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श जैसे विदेशी खिलाड़ियों को रखा है. मोहम्मद शमी को ट्रेड से शामिल करके गेंदबाजी मजबूत की है. साल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन उतना ज्यादा खास नहीं रह पाया था. लखनऊ ने 14 मैचों में 6 में जीत और 8 में हार का सामना किया था.
कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की बोली के बाद भी 18 करोड़ रुपये ही क्यों मिलें

