कुमार संगकारा पर फिर राजस्थान रॉयल्स का भरोसा, IPL 2026 के लिए थमाया हेड कोच का जिम्मा, कोचिंग स्टाफ भी बदला

कुमार संगकारा पर फिर राजस्थान रॉयल्स का भरोसा, IPL 2026 के लिए थमाया हेड कोच का जिम्मा, कोचिंग स्टाफ भी बदला
कुमार संगकारा

Story Highlights:

राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा ऐलान किया है

कुमार संगकारा को नया हेड कोच बनाया है

राजस्थान रॉयल्स की टीम में आईपीएल 2026 सीजन के लिए लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले ट्रेड के जरिए संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. उससे पहले राहुल द्रविड़ ने हेड कोच का पद छोड़ा था. ऐसे में अब फ्रेंचाइज ने बड़ा ऐलान किया है और टीम के डायरेक्टर कुमार संगकारा को हेड कोच का पद सौंप दिया गया है. कुमार संगकारा पहले भी टीम के हेड कोच रह चुके हैं और साल 2021 से राजस्थान रॉयल्स के साथ टीम के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं.

क्या बोले संगकारा

संगकारा ने कहा कि, हेड कोच के पद पर वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस टैलेंटेड ग्रुप के साथ काम करना जारी रखूंगा. हमारे पास एक मजबूत कोचिंग टीम है. विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड सभी के पास अपने अपने एरिया का अच्छा अनुभव है. ऐसे में हम खिलाड़ियों को बेस्ट तरीके से तैयार करेंगे. हमें पता है कि हमें क्या करना है. हम एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं.

राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने क्या कहा

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने कहा कि, हम संगकारा को हेड कोच के तौर पर वापस पाकर काफी खुश हैं. इस समय टीम को उनकी जरूरत है. उनकी लीडरशिप क्वालिटी और टीम की समझ हमारे लिए कमाल करेगी. कुमार पर हमने लीडर के तौर पर हमेशा ही भरोसा रखा है. वो शांत और उनका क्रिकेटिंग दिमाग कमाल का है. ऐसे में वो हमारी टीम को अगले दौर के लिए तैयार करने में अपना अहम योगदान देंगे.

कोलकाता टेस्ट में भारत अपने ही खेल में हार गया! बवुमा ने जीत के बाद उड़ाया मजाक