राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने संजू सैमसन के फ्रेंचाइज से अलग होने और चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड पर डिटेल्स दी है. उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 के खत्म होते ही विकेटकीपर बल्लेबाज ने संकेत दे दिए थे कि वह अलग होना चाहते हैं. संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. वे ट्रेड के जरिए इस टीम का हिस्सा बने हैं. उनके बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन को दिया गया. सैमसन 2013 में राजस्थान का हिस्सा बने थे. 2022 से वे इस फ्रेंचाइज की कप्तानी संभाल रहे थे. उनके नेतृत्व में टीम ने 2022 में आईपीएल फाइनल खेला था.
बदाले ने कहा कि संजू सैमसन ने पिछले आईपीएल सीजन की समाप्ति के बाद कहा था कि वह भावनात्मक तौर पर थक चुके हैं. इसकी वजह से उन्हें ट्रेड करने का फैसला किया गया. उन्हें राजस्थान के साथ ही रुकने के लिए नहीं कहा गया. बदाले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'संजू राजस्थान रॉयल्स को लेकर काफी भावुक थे. जब आप एक आईपीएल फ्रेंचाइज चलाते हैं तो खिलाड़ी जाने, रुकने, रिटेन करने या ऑक्शन में जाने के लिए कहते हैं. ऐसा कमाई को लेकर भी हो सकता है या भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर भी. लेकिन संजू के मामले में ऐसा नहीं था.'
रॉयल्स के मालिक ने बताया संजू ने अलग होने के लिए क्या कहा
बदाले ने आगे कहा, 'जब उसने मुझसे कहा कि सर मैं आगे बढ़ना चाहता हूं, मैं भावनात्मक स्तर पर थक चुका हूं. मैं बहुत ज्यादा परवाह करता हूं और मुझे ताजा अध्याय चाहिए. जब वह ऐसा पूछता है तो आपको सुनना होता है. मैंने उससे साफ कहा कि हम सहयोग करेंगे. हमने कहा कि हम ट्रेड ही करेंगे क्योंकि इससे फ्रेंचाइज मजबूत होती है. उसने इस बात का सम्मान किया. उसने इस बात पर सहमति दी और हम भी साथ रहे.'
रॉयल्स ने सैमसन को रुकने के लिए नहीं मनाया
रॉयल्स के मालिक ने कहा कि सैमसन ने जब टीम से हटने की बात कही तो उन्होंने रोकने की कोशिश नहीं की. बदाले ने कहा, 'दिल कहता है कि प्लेन पकड़ो और भारत जाकर उससे समझाने की कोशिश करो. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. न ही सांगा (कुमार संगकार) और न ही राहुल (द्रविड़) ने ऐसा किया. संजू सैमसन इतने भरोसेमंद है कि हमने उनकी इच्छी की कद्र की. लेकिन हमने साफ कर दिया था कि हम उनकी इच्छा को तभी पूरा करेंगे जब फ्रेंचाइज मजबूत बनेगी.'

