IPL 2026: रवींद्र जडेजा के CSK से बाहर होने के पीछे का सच आया सामने! रव‍ि शास्त्री ने उठाया राज से पर्दा, कहा- उन्हें हमेशा से पता था कि वो ..

IPL 2026: रवींद्र जडेजा के CSK से बाहर होने के पीछे का सच आया सामने! रव‍ि शास्त्री ने उठाया राज से पर्दा, कहा- उन्हें हमेशा से पता था कि वो ..

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा साल 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है.

जडेजा के राजस्थान रॉयल्स में जाने की चर्चा चल रही है.

आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की डेडलाइन शनिवार को खत्म हो जाएगीऔर ऐसे में सभी की नज़रें रवींद्र जडेजा पर टिकी हैं. लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे भारतीय ऑलराउंडर जडेजा के राजस्थान रॉयल्स में जाने की चर्चा है. अगर यह ट्रांसफर होता है तो इसके साथ ही जडेजा के करियर का एक शानदार अध्याय भी खत्म हो जाएगा. वह 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं.

जडेजा क्रिकेट को लेकर क्लीयर

ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में जडेजा के पहले ओवर के दौरान कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सवाल किया कि क्या मैदान के बाहर की घटनाओं ने क्रिकेट पर उनके फोकस को प्रभावित किया होगा. शास्त्री ने इस तरह की शंकाओं को खारिज करते हुए इस पर जोर दिया कि जडेजा जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी खेल पर फोकस करना जानते हैं. शास्त्री ने कहा कि चर्चा ज़्यादातर बाहरी लोगों के लिए होती है. वे उसकी अगली मंजिल और उसकी कमाई के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. जडेजा हमेशा से जानते रहे हैं कि उन्हें कहां जाना है. वह क्रिकेट को लेकर बहुत क्लीयर और फोकस रहे हैं. बाहर के शोर का कोई मतलब नहीं है. भारत में हमेशा शोर रहता है. आपको पता होता है कि आपको क्या चाहिए और क्या आने वाला है. वह बेहद अनुभवी और एक हाई क्लास क्रिकेटर हैं. इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन, सीरीज में 500 से ज़्यादा रन, खुद ही सब कुछ बयां करता है.

जडेजा की शानदार गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ कोलकाता टेस्ट में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो पहले दिन उन्हें कोई सफलता तो नहीं मिली, मगर उन्होंने छह गेंदबाजों में सबसे किफायती गेंदबाजी की. जडेजा ने आठ ओवर में महज 13 रन दिए. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर सिमट गई. जिसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने यशस्वी जायसवाल के रूप में एक विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं.