IPL 2026: रवींद्र जडेजा होंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान! जनवरी में फ्रेंचाइज कर सकती है बड़ा ऐलान

IPL 2026: रवींद्र जडेजा होंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान! जनवरी में फ्रेंचाइज कर सकती है बड़ा ऐलान

Story Highlights:

राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड किया.

जडेजा आईपीएल के पहले सीजन में भी राजस्थान का हिस्सा थे.

राजस्थान रॉयल्स के पहले खिताबी सीजन में आईपीएल में डेब्यू करने के 17 साल बाद रवींद्र जडेजा वहीं लौट आए हैं, जहां से उनकी शुरुआत हुई थी. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके संजू सैमसन के बदले ट्रेड किए गए जडेजा 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान के लिए खेले थे.

CSK से ट्रेड

दरअसल सैमसन के साथ उनका ट्रेड हुआ. सैमसन उनकी जगह राजस्थान से चेन्नई सुपर किंग्स में चले गए हैं. विकेट कीपर बल्लेबाज सैमसन ने 2024 फाइनल और 2023 में प्लेऑफ खेलने वाली राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी, मगर अब वह चेन्नई के साथ एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार है. सैमसन के चेन्नई में जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को नए कप्तान की तलाश है. ऐेस में जडेजा का नाम सामने आने लगा है.

जडेजा कप्तानी के सबसे मजबूत दावेदार

रॉयल्स के लिए जडेजा एक अहम कमी को पूरा करते हैं. मिडिल ऑर्डर को संभालने, टाइट स्पेल डालने और विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भरता कम करने की उनकी क्षमता टीम को नया बैलेंस और रणनीतिक लचीलापन देती है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार फ्रेंचाइज के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि जडेजा कप्तानी के सबसे मजबूत दावेदार हैं और इसकी आधिकारिक घोषणा कुछ महीनों में होने की उम्मीद है.

भारत-पाकिस्तान की टक्कर, कब और कहां देख राइजिंग एशिया कप का हाईवोल्टेज मैच