क्या रवींद्र जडेजा IPL 2026 में करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, टीम के मालिक ने खोला राज, कहा- उसके जैसा खिलाड़ी...

क्या रवींद्र जडेजा IPL 2026 में करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, टीम के मालिक ने खोला राज, कहा- उसके जैसा खिलाड़ी...
रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा को लेकर राजस्थान के मालिक ने बड़ा खुलासा किया है

बडाले ने कहा कि फिलहाल कप्तानी को लेकर उनसे बात नहीं हुई है

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. जडेजा जब से राजस्थान टीम का हिस्सा बने हैं तब से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आईपीएल 2026 में टीम के कप्तान बन सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन के लिए रवींद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेड किया. इस बीच टीम के मालिक ने आखिरकार ये साफ कर दिया है कि रवींद्र जडेजा साल 2026 सीजन में कप्तानी करेंगे या नहीं.

बडाले ने आगे कहा कि, हमारा फोकस ट्रेड पर ही था. हमें पता था कि ये होकर रहेगा. अब जब ट्रेड हो चुका है तो हमारा फोकस नीलामी पर है. नीलामी होने के बाद हमारा अगला फोकस कप्तान पर होगा. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जडेजा 8 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इसमें सिर्फ दो में उन्हें जीत मिली है.

राजस्थान में आकर जडेजा हैं खुश: बडाले

बडाले ने अंत में कहा कि, कोई भी मालिक रवींद्र जडेजा को लेकर उत्साहित हो जाएगा. उन्होंने क्रिकेट में क्या किया है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं. उन्होंने आईपीएल में ट्रॉफी जीती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रॉफी जीती है. वो हमारे बेस्ट बैटर हैं और हमारे बेस्ट बॉलर भी. इसके अलावा फील्डिंग में उनका जवाब नहीं. उन्होंने भले ही साल 2008 सीजन में हमारे लिए खेला, लेकिन मैं उन्हें ज्यादा नहीं जानता हूं. उस दौरान वो 19 साल के थे. ऐसे में उन्हें घर आकर अच्छा लग रहा होगा. उन्होंने मुझे कॉल किया था तब चेन्नई ने उन्हें बताया कि वो उन्हें ट्रेड कर रहे हैं. वो खुश हैं राजस्थान में आकर.

भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम, हैरान करने वाले आंकड़े