ड्रेसिंग रूम के भीतर... IPL 2026 में RR की कप्तानी पर रियान पराग का चौंकाने वाला जवाब

ड्रेसिंग रूम के भीतर... IPL 2026 में RR की कप्तानी पर रियान पराग का चौंकाने वाला जवाब
फील्डिंग के दौरान रियान पराग

Story Highlights:

रियान पराग ने RR की कप्तानी के लिए खुलकर दावा ठोका!

पिछले सीजन में 8 मैचों की कप्तानी कर चुके पराग खुद को बेस्ट कैंडिडेट मानते हैं

वाशिंगटन सुंदर को लेकर टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के अश्विन, कहा - पता नहीं...

8 मैचों में की थी कप्तानी

बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के 7-8 मैचों में कप्तानी की थी. अब संजू सैमसन के नहीं रहने से यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और नए-नए जुड़े रवींद्र जडेजा के बीच कप्तानी की रेस रोचक हो गई है. हालांकि अंतिम फैसला फ्रेंचाइजी ही लेगी.

मैंने 80-85 प्रतिशत फैसले सही लिए

रियान पराग ने कहा, “मैंने पिछले सीजन में 7-8 मैचों में कप्तानी की. ड्रेसिंग रूम में हम सब मिलकर फैसले लेते हैं. मैंने 80-85 प्रतिशत चीजें सही कीं.” उन्होंने आगे कहा कि वह अभी कप्तानी को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. टीम मालिक मनोज बडोले पहले ही कह चुके हैं कि नीलामी के दौरान कप्तान का ऐलान होगा. 16 दिसंबर को अबू धाबी में मेगा ऑक्शन होना है.

पराग ने साफ कहा, “मनोज बडोले सर ने कहा था कि नीलामी के समय कप्तानी का फैसला लेंगे. अभी सोचने से कोई फायदा नहीं, इससे सिर्फ मेरी मेंटल स्पेस खराब होगी. टीम मैनेजमेंट को जो सही लगेगा, वही करेंगे. जो भी फिट बैठेगा, वही कप्तान बनेगा. मैं अपना हाथ उठाने को तैयार हूं. अगर उन्हें लगता है कि मैं इसके लिए फिट हूं तो मैं पूरा योगदान देने को तैयार हूं.”