आईपीएल 2026 से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. इस खिलाड़ी के राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की सबसे ज्यादा संभावना है. खबर आई थी कि वह दिल्ली कैपिटल्स जा सकते हैं. इस बीच अब कहा जा रहा है कि संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने की राह फिर से खुल रही है. दोनों फ्रेंचाइज के बीच इस खिलाड़ी के ट्रेड को लेकर बातचीत शुरू हो गई. बीच में सैमसन के चेन्नई जाने की संभावना खत्म हो गई थी.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके और राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन के ट्रेड को लेकर फिर से बातचीत शुरू की है. इसके तहत चेन्नई से एक बड़ा खिलाड़ी राजस्थान जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि उस बड़े खिलाड़ी से सीएसके ने पूछा है कि क्या वह राजस्थान रॉयल्स में जाने को लेकर सहज है. अभी खिलाड़ी की तरफ से जवाब की अपडेट नहीं है.
सैमसन के लिए चेन्नई के साथ इन तीन फ्रेंचाइज के संपर्क में राजस्थान रॉयल्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले पिछले दिनों लंदन से मुंबई आई. इसके बाद उन्होंने सैमसन के ट्रेड को लेकर कई फ्रेंचाइज से संपर्क किया. चेन्नई के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के मैनेजमेंट के साथ बातचीत शुरू की गई है. अगले कुछ दिनों में इस मसले पर स्पष्टता मिल सकती है.
चेन्नई-राजस्थान में कहां अटकी थी सैमसन की ट्रेड डील
ऐसा माना जाता है कि सैमसन रॉयल्स के मैनेजमेंट से रिलीज किए जाने की दरख्वास्त कर चुके हैं. इसके बाद राजस्थान और चेन्नई के बीच बात हुई थी. पहले सीजन की चैंपियन फ्रेंचाइज ने इस खिलाड़ी के बदले सीएसके से रवींद्र जडेजा मांगा था. इसे पर साफ इनकार आने के बाद दोनों फ्रेंचाइज के बीच बात बंद हो गई.

