Sarfaraz Khan : आईपीएल 2023 सीज़न में सरफराज़ खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. इसके बाद से उन्हें एक टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ के तौर पर देखा जाने लगा, जिसके चलते पिछले दो ऑक्शन में उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. अब चेन्नई सुपर किंग्स ने सरफराज़ खान को आखिरकार 75 लाख रुपये की रकम में अपनी टीम में शामिल किया है, जो धोनी की टीम के लिए जैकपॉट साबित हो सकता है.
सरफराज़ खान का कैसा है आईपीएल करियर?
सरफराज़ खान ने आईपीएल में साल 2015 में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2023 तक उन्होंने यह टूर्नामेंट खेला. 2023 सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें चार मैचों में मौका दिया, जिसमें वह सिर्फ 53 रन ही बना सके. वहीं 2022 सीज़न में छह मैचों में उन्होंने 91 रन बनाए थे. अब तक सरफराज़ खान आईपीएल में कुल 50 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22.50 की औसत से 585 रन बनाए हैं.
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में गरजा सरफराज़ का बल्ला
सरफराज़ खान ने अब तक भारत के लिए सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेला है. छह टेस्ट मैचों में उनके नाम 371 रन दर्ज हैं. हालांकि, हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सरफराज़ का बल्ला जमकर गरजा. मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने सात टी20 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए. सात पारियों में उन्होंने कुल 329 रन बनाए, जहां उनका औसत 82.25 और स्ट्राइक रेट 204.34 रहा. यही वजह रही कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को आखिर में अपनी टीम में शामिल कर लिया.
ये भी पढ़ें :-

