IPL Auction 2026 : आईपीएल 2026 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है. इससे ठीक पहले केकेआर के लिए पिछले सीजन 23.75 करोड़ की मोटी रकम में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर का बल्ला जमकर गरजा. अय्यर ने मध्य प्रदेश की टीम से ओपनिंग करते हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मुकाबले में 70 रन की तूफानी पारी खेली. इसके चलते अय्यर पर उनकी पुरानी टीम केकेआर एक बार फिर से पैसा बरसा सकती है.
एमपी नहीं जीत सकी मुकाबला
226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह ने 36 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 14 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से तेज़ 38 रन की पारी खेली. इसके अलावा सलिल अरोड़ा ने 29 गेंदों में एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत पंजाब ने 19.1 ओवर में आठ विकेट पर 226 रन बनाकर दो विकेट से मुकाबला जीत लिया.
वेंकटेश अय्यर ने बीते सीजन में कितने रन बनाए ?
वहीं वेंकटेश अय्यर की बात करें तो 30 साल के इस धाकड़ खिलाड़ी पर केकेआर ने पिछले साल 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे. हालांकि इसके बाद केकेआर ने आईपीएल 2026 सीजन से पहले अय्यर को रिलीज कर दिया. अय्यर ने आईपीएल 2025 सीजन में 11 मैचों में निराश किया था और केवल 142 रन ही बना सके थे. यही वजह रही कि केकेआर ने उन्हें रिलीज किया, लेकिन अब मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फ्रेंचाइजी एक बार फिर अपने इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए पैसा बरसा सकती है.
ये भी पढ़ें :-

