IPL 2026 मिनी नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को होने जा रहा है. इससे पहले काफी चीजें चल रही हैं. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के नए हेड कोच अभिषेक नायर ने वेंकटेश अय्यर की खुलकर तारीफ की है, जबकि फ्रेंचाइज ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वेंकटेश पिछले मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में बिके थे, लेकिन इस बार खराब सीजन के बाद सिर्फ 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ वापस पूल में है. कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से ये कहा जा रहा है कि अय्यर को केकेआर दोबारा अपनी टीम में ले सकती है.
क्या हुई थी बात
नायर ने इस दौरान एक प्रैक्टिस मैच का किस्सा सुनाया और कहा कि, एक मैच खेल रहे थे. इस दौरान आखिरी ओवर डालने वाला गेंदबाज ऐंठन से परेशान हो गया था. तभी बाउंड्री से वेंकटेश चिल्लाया, “मैं डालूंगा आखिरी ओवर!” उस ओवर में उसे 18 रन पड़े, लेकिन नायर को उसकी हिम्मत बहुत पसंद आई. अब नीलामी नजदीक है और खुद वेंकटेश ने कहा है कि वो फिर से KKR के लिए खेलना चाहते हैं. रिलीज होने के बाद उन्होंने फ्रेंचाइज को थैंक्स कहा और बोले, “अगर मौका मिले तो वापस आना पसंद करूंगा.”
बता दें कि, अगर वेंकटेश केकेआर नहीं गए तो बाकी नौ टीमों में से किसी के लिए भी खेलने को तैयार हैं. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और जरूरत पड़े तो लीडरशिप भी कर सकते हैं. अब तक 62 IPL मैचों में वेंकटेश ने 1468 रन बनाए हैं, औसत 29.96 का है और उनकी स्ट्राइक रेट 137.32 की है. इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक और वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार शतक भी शामिल है. गेंद से 3 विकेट लिए हैं, 143 रन दिए, औसत 47.67 और इकॉनमी 10.59 रही.

