संजू सैमसन–बटलर को आउट करने वाला कौन है ये धुरंधर, जिसे सिर्फ 90 लाख में गिल की टीम ने खरीदा

संजू सैमसन–बटलर को आउट करने वाला कौन है ये धुरंधर, जिसे सिर्फ 90 लाख में गिल की टीम ने खरीदा
तेज गेंदबाज अशोक शर्मा

Story Highlights:

IPL 2026 मिनी ऑक्शन में अशोक शर्मा की धमाकेदार एंट्री

गुजरात ने 90 लाख रुपये में खरीदा तेज़ गेंदबाज़ अशोक शर्मा

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. राजस्थान के एक किसान परिवार से आने वाले अशोक शर्मा ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाज़ी से घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचा रखा है. इसी वजह से शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम को 90 लाख रुपये में जैकपॉट लग गया. ऐसे में आइए जानते हैं कि अशोक शर्मा कौन हैं और कैसे वह आईपीएल के मंच तक पहुंचे.

रेड बुल स्पीडस्टर से बदला सब कुछ

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, अशोक काफी हताश हो चुके थे और क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था. इसी दौरान उन्होंने रेड बुल स्पीडस्टर में ट्रायल दिया, जहां अपनी तेज़ रफ्तार से सभी का ध्यान खींचा. इसके बाद दीशांत याग्निक और जुबिन भरूचा इस तेज़ गेंदबाज़ को साल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के कैंप में लेकर आए.

अशोक ने संजू और बटलर को किया ढेर

अशोक ने बताया कि जब मैं 2023 में मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में राजस्थान के पहले ट्रायल्स में गया, तो मुझे तुरंत नई गेंद दी गई. मैंने एक ही ओवर में संजू [सैमसन] भैया और जोस बटलर दोनों को दो-दो बार आउट किया. ट्रायल्स के बाद संजू भैया ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेला है. इससे मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिला और एहसास हुआ कि मैं इसी लेवल का खिलाड़ी हूं.

टी20 ट्रॉफी में टॉप पर हैं अशोक

अशोक ने साल 2025 में राजस्थान की घरेलू क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया. चार फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं. वहीं, मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अशोक 10 मैचों में सबसे ज्यादा 22 विकेट लेकर टॉप पर चल रहे हैं. यही वजह है कि गुजरात की टीम ने 30 लाख के बेस प्राइस वाले इस धाकड़ गेंदबाज़ को 90 लाख रुपये में खरीद लिया. अब अशोक गुजरात में पहले से मौजूद मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर अपनी गेंदबाज़ी को और धार देना चाहेंगे.