संजू सैमसन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड की बात अब किसी से छुपी नहीं है. साफ हो गया है कि दोनों फ्रेंचाइज गंभीरता से इस पर बात कर रही हैं. पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स इस विकेटकीपर बल्लेबाज को लेने के लिए रवींद्र जडेजा को देने को तैयार है. मामला अब बस यहां फंसा है कि राजस्थान जडेजा के साथ एक खिलाड़ी और मांग रहा है. सीएसके इस मांग पर किस खिलाड़ी को देता है वही देखना बाकी लगता है. लेकिन आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को लेने के लिए इतनी बेताब क्यों है.
चेन्नई के लिए आईपीएल में पिछले दो सीजन खराब रहे. 2024 में वह पांचवें स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जाने से चूक गई तो 2025 के सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे रहे. आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जब चेन्नई लगातार दो सीजन में प्लेऑफ नहीं खेल सकी. ऐसे में टीम ने कुछ बड़े कदम उठाते हुए पिछले सीजन के बीच में जब खिलाड़ी चोटिल हुए तब कुछ कमाल के युवा खिलाड़ियों को शामिल किया. इनमें आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल जैसे नाम शामिल हैं. सैमसन भले ही युवा न हो लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने खुद को आईपीएल के सफल खिलाड़ी के रूप में साबित किया है.
धोनी के विकल्प के रूप में सैमसन को देख रही सीएसके
सैमसन तूफानी गति से रन बना सकते हैं. कीपिंग करते हैं और कप्तानी का अनुभव भी उनके पास हैं. महेंद्र सिंह धोनी अब 44 साल के हो चुके हैं. उनका विकल्प भी सीएसके को चाहिए. सैमसन उनकी जगह भरने का अच्छा विकल्प बन सकते हैं. केरल से आने वाले इस खिलाड़ी की काफी फैन फॉलोइंग भी है. साथ ही वह कीपर और कप्तान के अनुभव के रूप में धोनी की जगह भर सकते हैं. सैमसन की ब्रैंड वेल्यू भी ठीक है. वह अभी 31 साल के ही हैं. ऐसे में उनके पास कम से कम सात-आठ साल का क्रिकेट बचा है.
सैमसन की भी चेन्नई के लिए खेलने की है मंशा
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सैमसन खुद भी चेन्नई का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने जुलाई 2025 के दौरान सीएसके के मैनेजमेंट से बात भी की थी. ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी किसी फ्रेंचाइज में जाना चाहता है तो वह फैसला दोनों (खिलाड़ी-फ्रेंचाइज) के लिए बेहतर हो सकता है. सीएसके इस वजह से भी इस खिलाड़ी को लेने के लिए तैयार हुई.

