संजू सैमसन के दिल्ली कैपिटल्स के साथ जाने की डील क्यों हुई रद्द, किस वजह से बिगड़ गई बात

संजू सैमसन के दिल्ली कैपिटल्स के साथ जाने की डील क्यों हुई रद्द, किस वजह से बिगड़ गई बात
Rajasthan Royals' Sanju Samson in frame

Story Highlights:

संजू सैमसन के बदले दिल्ली कैपिटल्स से ट्रिस्टन स्टब्स को लेने की बात चली थी.

संजू सैमसन पहले ही कह चुके हैं कि वे दूसरी फ्रेंचाइज में खेलना चाहते हैं.

संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की खबरें चल रही हैं. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस ट्रे़ड को लेकर बात चल रही है. इससे पहले संजू सैमसन के दिल्ली कैपिटल्स में जाने की बात चली थी. अब लगता है कि वह डील नहीं हो पाएगी और उस पर पूरा विराम लग गया है. लेकिन आखिर क्या हुआ कि राजस्थान और दिल्ली के बीच संजू को लेकर बात नहीं बनी.

रिपोर्ट्स में कहा गया था कि राजस्थान और चेन्नई के बीच जब शुरू में ट्रेड को लेकर बात बंद हो गई थी तब दिल्ली के साथ बातचीत शुरू हुई. इसके तहत सैमसन को लेने के बदले दिल्ली ने साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को देने का प्रस्ताव रखा. इस ट्रेड पर लगभग सहमति बन गई थी. मगर राजस्थान की मांग थी कि उसे स्टब्स के साथ एक अनकैप्ड खिलाड़ी भी चाहिए. माना जा रहा है कि राजस्थान ने उत्तर प्रदेश से आने वाले समीर रिजवी की भी मांग की थी. इस पर बात बिगड़ गई थी.

दिल्ली हटी तो चेन्नई की हुई री एंट्री

 

इसके बाद राजस्थान ने फिर से चेन्नई से बात शुरू की. इस बीच सीएसके ने अपने सुपरस्टार ऑलराउंडर के साथ ट्रेड को लेकर बात की. बताया जाता है कि महेंद्र सिंह धोनी ने खुद जडेजा को कॉल किया था और उनसे इस बारे में बात की. यहां बात बनने के बाद चेन्नई ने राजस्थान के साथ फिर से ट्रेड पर बातचीत शुरू कर दी. कहा जाता है कि पहले पांच बार की चैंपियन टीम पूरी तरह से कैश डील करना चाहती थी. लेकिन रॉयल्स के अड़ने के बाद सीएसके को जडेजा के लिए हामी भरने को मजबूर होना पड़ा. 

अब राजस्थान चाहता है कि जडेजा के साथ उसे एक खिलाड़ी और मिले. इसके तहत उसने शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस और मथीशा पथिराना जैसे नाम सुझाए लेकिन सीएसके ने इनके लिए साफ मना कर दिया. इनकी जगह चेन्नई की तरफ से जडेजा के साथ सैम करन का प्रस्ताव रखे जाने की खबर है.