IPL 2026 Mini Auction में भारी उलटफेर देखने को मिले हैं जहाँ 30 लाख का खिलाड़ी 14.20 करोड़ में बिका, वहीं कई दिग्गज अनसोल्ड रहे. इस वीडियो में बताया गया है कि CSK के पूर्व ओपनर Devon Conway और मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाज Gerald Coetzee को कोई खरीदार नहीं मिला. स्पीकर ने कहा, 'तालाब में जब आते हैं तो इनको खरीदने वाला कोई नहीं रहता'. इसके अलावा दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी Jake Fraser-McGurk, इंग्लैंड के Jamie Smith और स्पिनर Maheesh Theekshana भी अनसोल्ड रहे. Mayank Agarwal, जो कभी टेस्ट टीम की जान थे, उन्हें भी कोई बायर नहीं मिला. फैंस हैरान हैं कि T20 स्पेशलिस्ट और पूर्व में अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. यह वीडियो इन टॉप अनसोल्ड खिलाड़ियों और ऑक्शन के सरप्राइजेज पर चर्चा करता है.
IPL 2026 : करोड़ों में खेलने की उम्मीद, लेकिन ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ये टॉप 5 खिलाड़ी
IPL 2026 Mini Auction में भारी उलटफेर देखने को मिले हैं जहाँ 30 लाख का खिलाड़ी 14.20 करोड़ में बिका, वहीं कई दिग्गज अनसोल्ड रहे. इस वीडियो में बताया गया है कि CSK के पूर्व ओपनर Devon Conway और मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाज Gerald Coetzee को कोई खरीदार नहीं मिला. स्पीकर ने कहा, 'तालाब में जब आते हैं तो इनको खरीदने वाला कोई नहीं रहता'. इसके अलावा दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी Jake Fraser-McGurk, इंग्लैंड के Jamie Smith और स्पिनर Maheesh Theekshana भी अनसोल्ड रहे. Mayank Agarwal, जो कभी टेस्ट टीम की जान थे, उन्हें भी कोई बायर नहीं मिला. फैंस हैरान हैं कि T20 स्पेशलिस्ट और पूर्व में अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. यह वीडियो इन टॉप अनसोल्ड खिलाड़ियों और ऑक्शन के सरप्राइजेज पर चर्चा करता है.
SportsTak
अपडेट:
