मुंबई इंडियंस के ये खिलाड़ी जो पहले थे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, तीसरे मैच में बिगाड़ सकते हैं धोनी का गेम प्लान
मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में तीसरे मैच में धोनी की टीम को उन्हीं के खिलाड़ी टक्कर देंगे.

मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है. वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार के पास है क्योंकि हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा है.

आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो चेन्नई और मुंबई दोनों के लिए खेल चुके हैं. इसमें माइकल हसी, अंबात रायडू, हरभजन सिंह, ड्वेन ब्रावो और आशीष नेहरा शामिल हैं.

ऐसे में हम आपके लिए उन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन अब वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.

दीपक चहर- दीपक चहर ने साल 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था. साल 2018 में ये गेंदबाज चेन्नई में आया. चहर ने साल 2019 में 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे. साल 2024 तक वो चेन्नई के लिए खेले और इसके बाद मुंबई ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया.

मिचेल सैंटनर- न्यूजीलैंड का कप्तान सा 2019 में चेन्नई में आया. वो साल 2024 तक चेन्नई में रहे. 18 आईपीएल मैचों में उन्होंने 15 विकेट लिए. बाद में मुंबई ने उन्हें 2 करोड़ में खरीद लिया.

कर्म शर्मा- कर्ण शर्मा ने साल 2009 में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था. शर्मा फिर 4 साल बाद हैदराबाद में चले गए और 2013-16 तक इस टीम में रहे. 2017 में वो मुंबई में गए. फिर 2018 से 2021 तक उन्होंने चेन्नई के लिए खेला. फिर वो आरसीबी में गए और अब उन्हें मुंबई ने 50 लाख में लिया.