लखनऊ के ये 4 खिलाड़ी पहले थे दिल्ली का हिस्सा, अब अक्षर पटेल की बढाएंगे टेंशन

लखनऊ सुपर जायंट्स में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. इसमें ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है.

SportsTak

SportsTak

delhi capitals
1/7

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच विशाखापट्टनम में ये मुकाबला खेला जा रहा है. पंत के पास लखनऊ की कप्तानी है और अक्षर पटेल दिल्ली के कप्तान हैं.
 

shardul thakur
2/7

शार्दुल ठाकुर- शार्दुल ने दिल्ली के लिए साल 2022 में डेब्यू किया. इसके बाद साल 2023 में वो कोलकाता में गए. साल 2024 में वो फिर चेन्नई में पहुंचे. लेकिन साल 2025 सीजन के लिए वो अनसोल्ड रहे. हालांकि मोहसिन खान चोटिल हो गए जिसके बाद शार्दुल को मौका मिला.
 

avesh khan
3/7

आवेश खान- आवेश खान ने आरसीबी के लिए साल 2017 में डेब्यू किया. साल 2021 सीजन उन्होंने दिल्ली के लिए खेला और 24 विकेट लिए. आवेश इसके बाद लखनऊ में साल 2022 में आए और 2023 सीजन तक कुल 26 विकेट लिए. पिछला सीजन उन्होंने राजस्थान के लिए खेला था. लेकिन अब वो लखनऊ में वापस आ चुके हैं जहां उन्हें 9.75 करोड़ रुपए में लिया गया है.
 

mitchell marsh
4/7

मिचेल मार्श-  मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स के लिए साल 2022-24 तक खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 21 मैचों में कुल 440 रन बनाए थे. फिर वो लखनऊ में चले गए जहां टीम ने 3.4 करोड़ में उन्हें खरीदा. 
 

rishabh pant
5/7

ऋषभ पंत- पंत ने साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स का दामन थामा. साल 2018 में सुर्खियों में आए जब उन्होंने 684 रन ठोके. साल 2021 में वो कप्तान बने. एक्सीडेंट के बाद उन्होंने साल 2023 सीजन मिस किया औऱ फिर साल 2024 टीम की कप्तानी की. लेकिन इसके बाद नीलामी में उन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीद लिया. 
 

pant and rahul
6/7

हालांकि इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से कमाल किया. वहीं कुछ फ्लॉप रहे. 
 

pant and rahul
7/7

पंत पिछले 4 एडिशन में तीन बार दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं. इस बीच हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो इस बार लखनऊ में हैं लेकिन पहले दिल्ली के लिए खेल चुके हैं.