IPL 2025 के बाद ये 7 खिलाड़ी क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास
इंडियन प्रीमियर लीग से इस साल 7 क्रिकेटर्स रिटायर हो सकते हैं. इन क्रिकेटर्स का प्रदर्शन इस साल बेहद खराब रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का अंत 3 जून को होगा. ऐसे में अभी से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कई स्टार खिलाड़ी इसके बाद टूर्नामेंट को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए उन 7 खिलाड़ियोंकी लिस्ट लेकर आए हैं जो रिटायर हो सकते हैं.

एमएस धोनी- एमएस धोनी के लिए ये सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहा. धोनी ने तो बैटिंग में चल पाए और न ही कप्तानी में कुछ कमाल दिखा पाए. धोनी की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन है और वो रिटायर हो सकते हैं.

कर्ण शर्मा- कर्ण शर्मा के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा. वो गेंदबाजी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. कर्ण 37 साल के हो चुके हैं और डोमेस्टिक खेलते हैं. ऐसे में ये साल उनके लिए आखिरी हो सकती है.

फाफ डुप्लेसी- डुप्लेसी इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए ये खिलाड़ी इस साल पूरी तरह फ्लॉप रहा. डुप्लेसी कई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं. लेकिन ये साल उनके लिए खराब रहा है.

इशांत शर्मा- इशांत शर्मा के लिए आईपीएल 2025 का सीजन ज्यादा खास नहीं रहा. जिन मैचों में उन्हें मौका मिला उसमें वो फ्लॉप रहे. इशांत टीम इंडिया से भी बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब वो रिटायर हो सकते हैं.

मोईन अली- मोईन अली ने केकेआर की ओर से खेला लेकिन वो फ्लॉप रहे. अली वैसे तो ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए. इंग्लैंड के स्पिनर से उम्मीद की जा रही थी कि वो कमाल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अली का ये आखिरी सीजन हो सकता है.

आर अश्विन- आर अश्विन ने रिटायरमेंट ले ली है. अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अश्विन को इस साल चेन्नई की टीम में रखा गया लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए और न ही उन्हें ज्यादा मैच मिले. ऐसे में अश्विन अब आईपीएल से रिटायर हो सकते हैं.

अजिंक्य रहाणे- अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं. रहाणे ने कप्तानी और बैटिंग में अच्छा किया. लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम बाहर हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियन थी. ऐसे में अब रहाणे का टीम इंडिया में वापस आना तो मुश्किल है लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि वो आईपीएल भी छोड़ सकते हैं.