कौन है IPL 2025 का सबसे उम्रदराज और सबसे यंग कप्तान? दोनों में करीब 11 साल का अंतर, यहां जानें डिटेल्स
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. सभी टीमें लीग के 18वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस सीजन कई टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आएंगे.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. सभी टीमें लीग के 18वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस सीजन कई टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आएंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तान ऋषभ पंत करेंगे तो श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को कमान सौंपी हैं. जबकि रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करेंगे.डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइड राइडर्स की अगुआई अजिंक्य रहाणे करेंगे.

इस सीजन के सबसे उम्रदराज कप्तान की बात करें तो वह अजिंक्य रहाणे हैं. श्रेयस अय्यर के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स में शामिल होने के बाद फ्रेंचाइज ने रहाणे को टीम की कमान सौंपी.

रहाणे को कोलकाता ने ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते फ्रेंचाइज ने रहाणे को कप्तान बनाने का फैसला लिया. वह इस लीग के सबसे उम्रदराज कप्तान हैं. वह 36 साल 228 दिन की उम्र में कप्तान बने.

वहीं इस लीग के सबसे युवा कप्तान की बात करें तो वह शुभमन गिल हैं. गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे. वह 25 साल 188 दिन के हैं. रहाणे अौर गिल की उम्र में लगभग 11 साल का अंतर है.

गिल ने पिछले सीजन भी गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी. आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस के चले जाने के बाद गुजरात ने गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था.

गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस पिछले सीजन 8वें स्थान पर रही थीं. उनकी कप्तानी में टीम 14 में से महज पांच मैच ही जीत पाई थी.