जिस लिस्ट में विराट का नाम सबसे ऊपर, उसमें रहाणे ने गेल और उथप्पा को छोड़ा पीछा

अजिंक्य रहाणे ने कमाल कर दिया है. रहाणे अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 9वें पायदान पर पहुंच चुके हैं.

SportsTak

SportsTak

ajinkya rahane
1/7

अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आए और उन्होंने 30 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने एक चौके और दो छक्के लगाए. 30 रन की इस पारी में ही उन्होंने बड़ा कमाल कर दिया. 
 

ajinkya rahane
2/7

अजिंक्य रहाणे ने रॉबिन उथप्पा और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. इस तरह वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. 
 

ajinkya rahane
3/7

अजिंक्य रहाणे ने 6 टीमों के लिए अब तक खेला है जिसमें मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स है. इस दौरान रहाणे ने कुल 196 मैच खेले हैं. रहाणे ने इस दौरान 4968 रन बनाए हैं. 
 

ajinkya rahane
4/7

रहाणे ने आईपीएल 2008 में डेब्यू किया था और अब तक दो शतक और 33 अर्धसतक ठोक चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली आगे हैं. विराट ने आरसीबी के लिए 263 मैच खेले हैं और 8509 रन बनाए हैं. 
 

rohit sharma
5/7

इसके बाद रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 6921 रन हैं. पूर्व ओपनर शिखर धवन, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स और केएल राहुल का नाम इसके बाद आता है.
 

ajinkya rahane
6/7

 रहाणे ने अब आईपीएल 2025 में अपने करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगा दिए हैं. रहाणे ने 18 छक्के लगा दिए हैं. रहाणे को इस साल आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी सौंपी गई थी और तब से लेकर अब तक रहाणे कमाल कर रहे हैं. 
 

ajinkya rahane
7/7

अजिंक्य रहाणे फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. रहाणे का डोमेस्टिक सीजन शानदार रहा था. वहीं आईपीएल में भी रहाणे कमाल कर रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. हालांकि किस फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का वापसी होगी ये नहीं कहा जा सकता.