इशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक, IPL 2025 में छह भारतीयों का सबसे बड़ा कमाल, मुंह देखते रह गए विदेशी धुरंधर
आईपीएल 2025 में अभी तक कुछ छह शतक लगे हैं और हैरानी की बात यह है कि इसमें एक भी विदेशी बल्लेबाज का नाम नहीं है.

आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव है. इस सीजन के 61 मैच पूरे हो गए हैं और चार में से तीन प्लेऑफ्स की टीम भी तय हो गई है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ्स में पहुंच गई है. आाईपीएल में इस सीजन में अब तक छह सेंचुरी लगी है और दिलचस्प बात ये है कि सभी छह सेंचुरी भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से निकली है.

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों में शतक लगाया था. इशान ने 47 गेंदों में नॉटआउट 106 रन बनाए थे.

हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 गेंदों में शतक पूरा किया था. उन्होंने 55 गेंदों में 141 रन बनाए थे.यह इस सीजन की अभी तक की सबसे बड़ी पारी रही.

पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन की पारी खेली थी.

14 साल के राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी. वह आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन बनाए थे.

दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 60 गेंदों में शतक लगाया था. उन्होंने 65 गेंदों में नॉटआउट 112 रन की पारी खेली थी.

गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 56 गेंदों में शतक लगाया था. उन्होंने 61 गेंदों में नॉटआउट 108 रन की पारी खेली थी.