पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के साथ IPL 2025 में ये क्‍या हो गया? इतिहास में पहली बार हुई ऐसी हालत

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी सीजन में सबसे आखिरी स्‍थान पर रहकर अपना अभियान खत्‍म करने वाली है.

किरण सिंह

किरण सिंह

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स
1/7

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का आईपीएल 2025 में काफी खराब प्रदर्शन रहा. 13 मैचों में सिर्फ तीन जीत और 10 हार के साथ लीग स्‍टेज में ही उसका सफर खत्‍म हो गया. इसी सीजन उसका सफर सिर्फ जल्‍दी ही खत्‍म नहीं हुआ, बल्कि चेन्‍नई के साथ कुछ ऐसा भी हो गया, जो आईपीएल इतिहास में इससे पहले उनके साथ नहीं हुआ.
 

Chennai super kings
2/7

एमएस धोनी की टीम 13 मैचों में छह पॉइंट के साथ 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. उसके अपना आखिरी लीग मैच अब पंजाब किंग्‍स के साथ खेलना है. अगर चेन्‍नई पंजाब को हरा भी देती है, तब भी वह 8 अंकों के साथ सबसे आखिरी स्‍थान पर ही रहेगी. इससे बचने के लिए चेन्‍नई को बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. 

Chennai super kings
3/7

पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर मौजूद राजस्‍थान ने अपने सभी 14 मैच खेल लिए हैं और उसके 8 अंक हैं. चेन्‍नई  अपना आखिरी लीग मैच जीतकर राजस्‍थान के बराबर पॉइंट लेने के बावजूद पोजीशन में उसे नेट रन रेट के आधार पर नहीं पछाड़  पाएगी. 

Chennai super kings
4/7

ऐसे में चेन्‍नई का सबसे आखिरी 10वें स्‍थान पर रहना तय है. यानी आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई किसी सीजन में सबसे आखिरी स्‍थान पर रहेगी. 

Chennai super kings
5/7

इससे पहले ही चेन्‍नई के कुछ सीजन खराब रहे हैं, मगर वह फिर भी सबसे आखिरी स्‍थान पर नहीं रही.साल 2022 में 10 टीमों में चेन्‍नई 9वें स्‍थान पर रही थी.

Chennai super kings
6/7

वहीं साल 2020 में भी उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा था, मगर इसके बावजूद 8 टीमों में चेन्‍नई की टीम 7वें स्‍थान पर रही थी. सबसे आखिरी सथान पर रहने का दाग नहीं लगा था.

Chennai super kings
7/7

साल 2010, 2011, 2018, 2021  और 2023 में खिताब जीतने वाली चेन्‍नई  2008, 2012, 2013, 2015, 2019 में रनरअप रही थीं. वहीं 2009 में सेमीफाइनल, 2014 में प्‍लेऑफ्स और 2024 में 5वें स्‍थान पर रही थी.