चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2026 के लिए की तैयारी, म्हात्रे-ब्रेविस के बाद अब इन 4 विस्फोटक खिलाड़ियों पर गड़ाई नजरें
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 बहुत खराब गुजरा. पांच बार की विजेता टीम अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 बहुत खराब गुजरा. पांच बार की विजेता टीम अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई. चेन्नई आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार दो सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही है. 2024 में यह टीम पांचवें पायदान पर रही है.

चेन्नई ने आईपीएल 2025 के लिए जिन खिलाड़ियों पर दांव लगाया वे बुरी तरह से नाकाम रहे. फिर राहुल त्रिपाठी हो या दीपक हुड्डा या फिर विजय शंकर और रचिन रवींद्र. टीम की बल्लेबाजी बहुत ढीली रही और पावरप्ले में रन बनाने के लिए जूझती दिखी. ऐसे में इस टीम ने सुधार और बदलाव की तरफ कदम बढ़ा दिए.

आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ और गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे सितारों को जोड़ लिया. इन दोनों ने जिस तरह का खेल दिखाया है उससे चेन्नई को बदलाव की उम्मीद दिखी है. दोनों तेजी से रन बनाने की कोशिश करते दिखे हैं.

साउथ अफ्रीका से आने वाले ब्रेविस ने 42 और 32 रन की पारियां खेली हैं. मिडिल ऑर्डर में उनके आने से रनों की गति तेज हुई है. साथ ही फील्डिंग भी में सुधार हुआ है. वहीं म्हात्रे पारी का आगाज कर रहे हैं और उन्होंने 32, 30 और सात रन की पारियां खेली हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के बीच गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को ट्रायल के लिए बुलाया. इस खिलाड़ी ने भारत की ओर से सबसे तेज टी20 शतक लगा रखा है. उन्होंने साल 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंद में सैकड़ा लगाया था. वे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे हैं लेकिन आईपीएल 2024 के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया.

राजस्थान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा आईपीएल 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सफर कर रहे हैं. 19 साल का यह खिलाड़ी धुआंधार बैटिंग के लिए जाना जाता है. कार्तिक ने पिछले रणजी सीजन में डेब्यू में ही शतक उड़ा दिया था. उनकी लिस्ट ए स्ट्राइक रेट 118.03 की है जबकि टी20 में 164.75 की है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने केरल के सलमान निजार और मुंबई के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर अमन खान को भी ट्रायल के लिए बुलाया. अमन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं. वहीं सलमान अभी तक आईपीएल नहीं खेले हैं.