CSK की 5 सबसे बड़ी कमजोरी, जिसके चलते उसे लगातार मिली दूसरी हार, धोनी ने भी टीम को डुबोया

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई एक्सप्रेस जीत की पटरी से उतर चुकी है. चेन्नई को लगातार दो हार मली तो चलिए जानते हैं उनकी टीम की पांच सबसे बड़ी कमजोरी.

SportsTak

SportsTak

चेन्नई सुपर किंग्स 1
1/7

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल जारी है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद चेन्नई एक्सप्रेस जीत की पटरी से उतर चुकी है. चेन्नई को लगातार दो हार मली तो चलिए जानते हैं उनकी टीम की पांच सबसे बड़ी कमजोरी. 

चेन्नई सुपर किंग्स 2
2/7

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे पहली समस्या बल्लेबाजी की शुरुआत यानि ओपनिंग में बनी हुई है. रचिन रवींद्र और राहुल तिपाठी की ओपनिंग जोड़ी अभी तक टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में नाकाम रही है. जिसके चलते चेन्नई के पावरप्ले में ही एक से दो विकेट गिर जाते हैं और अंत में उनकी टीम को हार का सामान करना पड़ता है. राजस्थान के सामने एक रन पर तो आरसीबी के सामने आठ रन पर ही उनका पहला विकेट गिर गया था. 

शिवम दुबे 3
3/7

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर भी समस्या बना हुआ है. चेन्नई के पहले दो मैच में खेलने वाले दीपक हुड्डा मिडिल ऑर्डर में मजबूती नहीं दिला सके तो उनकी जगह आने वाले विजय शंकर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके अलावा शिवम दुबे भी 9, 19 और 18 रन की पारी ही खेल सके हैं. जिससे चेन्नई को नुकसान हो रहा है. 

धोनी 4
4/7

चेन्नई के लिए ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर के बाद अंत में फिनिशर के तौरपर रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी भी रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते चेन्नई को आरसीबी और राजस्थान के सामने दोनों मैचों में चेज करते हुए हार झेलनी पड़ी है. 

अश्विन 5
5/7

चेन्नई के लिए स्पिन तिकड़ी में शामिल नूर अहमद, रवींद्र जडेजा और अश्विन की गेंदबाजी से ख़ास असर नहीं पड़ रहा है. अश्विन काफी रन लुटा रहे हैं और विरोधी टीमों पर दबाव नहीं डाल पा रहे हैं. अश्विन तीन मैचों में सिर्फ तीन विकेट ही ले सके हैं और उनका फॉर्म में नहीं होना भी भारी पड़ रहा है. 

चेन्नई 6
6/7

चेन्नई के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी एक समस्या बनी हुई है. इसको लेकर चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ दोनों हार के बाद बयान दे चुके हैं कि खराब फील्डिंग के चलते हमें हार मिल रही है. ऐसे में चेन्नई को वापसी करनी है तो फील्डिंग में भी दमखम दिखाना होगा. उनके खिलाड़ी कैच छोड़ने के अलावा मैदान में कई अतिरिक्त रन भी दे रहे हैं. 
 

चेन्नई सुपर किंग्स 7
7/7

चेन्नई सुपर किंग्स का सामना अब चौथे मैच में अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से होना है. दिल्ली की टीम लगातार दो मैचों में दो जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में दिल्ली से अगर चेन्नई को पार पाना है तो हर एक विभाग में सुधार करके मैदान में उतरना होगा. अन्यथा धीरे-धीरे वह प्लेऑफ के दौड़ से बाहर नजर आने लगेंगे.