वर्ल्‍ड चैंपियन डी गुकेश को भरना होगा एमएस धोनी की IPL सैलरी से भी ज्‍यादा का टैक्‍स

बीते दिनों वर्ल्‍ड चेस चैंपियन बने डी गुकेश को अपने आइडियल भारत के स्‍टार क्रिकेटर एमएस धोनी की मौजूदा आईपीएल सैलेरी से ज्‍यादा का टैक्‍स भरना होगा.

किरण सिंह

किरण सिंह

डी गुकेश और एमएस धोनी
1/6

बीते दिनों वर्ल्‍ड चेस चैंपियन बने डी गुकेश को अपने आइडियल भारत के स्‍टार क्रिकेटर एमएस धोनी  की मौजूदा आईपीएल सैलेरी से ज्‍यादा का टैक्‍स भरना होगा.

डी गुकेश
2/6

डी गुकेश बीते दिनों 18 साल की उम्र में वर्ल्‍ड चेस चैंपियन बने थे. उन्‍होंने डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता. 

डी गुकेश और डिंग लिरेन
3/6

गुकेश ने इतिहास भी रच दिया. वो इतिहास के सबसे युवा वर्ल्‍ड चेस चैंपियन बन गए हैं. 

डी गुकेश
4/6

जीत के बाद उन्‍हें 11.45 करोड़ की इनामी राशि मिली. इनमें से 5.07 करोड़ रुपये उन्‍होंने तीन गेम जीतकर जोड़े थे.

डी गुकेश
5/6

गुकेश को इस इनामी राशि के कारण  करीब 4.67 करोड़ रुपये का इनकम टैक्‍स भरना होगा. जो धोनी की मौजूदा आईपीएल सैलेरी से भी अधिक है.

एमएस धोनी
6/6

एमएस धोनी की आईपीएल 2025 सैलेरी 4 करोड़ रुपये है. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने  उन्‍हें 4 करोड़ में रिटेन किया था.