IPL 2025 में कौन बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान? इन तीन खिलाड़ियों में है मुकाबला

आईपीएल 2025 के लिए 10 में से आठ टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं. बस दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अभी तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है.

SportsTak

SportsTak

दिल्ली कैपिटल्स
1/7

आईपीएल 2025 के लिए 10 में से आठ टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं. बस दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अभी तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है. आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन से नया कप्तान मिलेगा.

दिल्ली कैपिटल्स
2/7

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. वे अब टीम से अलग हो चुके हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए. अब लखनऊ की कप्तानी भी ऋषभ पंत के पास ही है. वे 2021 से दिल्ली की कमान संभाल रहे थे. 

दिल्ली कैपिटल्स
3/7

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इसके तहत अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स बरकरार रहे. वहीं ऑक्शन में दिल्ली ने केएल राहुल और फाफ डुप्लेसी जैसे बड़े सितारों को लिया था.

केएल राहुल
4/7

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स के अगले कप्तान के रूप में सबसे आगे माना जा रहा है. उन्हें 14 करोड़ रुपये में लिया गया था. राहुल के पास कप्तानी का अनुभव है. वे पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी आईपीएल में कर चुके हैं.

अक्षर पटेल
5/7

अक्षर पटेल भी दिल्ली कैपिटल्स के अगले कप्तान बनने की रेस में है. उन्हें दिल्ली ने 16.50 करोड़ रुपये की रकम में रिटेन किया था. अक्षर ने आईपीएल में अभी तक कप्तानी नहीं की है. हालांकि घरेलू क्रिकेट में वे गुजरात की कमान संभाल चुके हैं.

फाफ डुप्लेसी
6/7

फाफ डुप्लेसी आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. उनके लिए ऑक्शन में दो करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी. डुप्लेसी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर चुके हैं. तीन सीजन तक उन्होंने यह जिम्मा संभाला था.

 कुलदीप यादव
7/7


कुलदीप यादव भी दिल्ली कैपिटल्स के अगले कप्तान हो सकते हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में कमान नहीं संभाली है. कुलदीप को दिल्ली ने 13.25 करोड़ रुपये की रकम में रिटेन किया था.