दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में क्या जगह हो गई है पक्की? पांचवीं बार सामने आया ये बड़ा संयोग

आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आठ मैचों में छह जीत दर्ज की और उनका प्लेऑफ में जाना लगभग पक्का हो गया है.

SportsTak

SportsTak

दिल्ली कैपिटल्स 1
1/7

आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स शानदार फॉर्म में चल रही है. दिल्ली ने आईपीएल के जारी सीजन के आठ मैचों में छह जीत दर्ज कर ली है. जिसके चलते उसके प्लेऑफ में जाने की राह आसान भी हो चली है. लेकिन इस बीच दिल्ली के प्लेऑफ में जाने का एक बड़ा संयोग सामने आ गया है. 

दिल्ली कैपिटल्स 2
2/7

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन में आठ में से छह मुकाबले जीत लिए हैं. इस तरह ऐसा आईपीएल इतिहास में पांचवीं बार किसी सीजन में हुआ है जब दिल्ली ने पहले आठ मैचों मे पांच जीत दर्ज की है.

दिल्ली 3
3/7

दिल्ली ने साल 2009, 2012, 2020 और 2021 सीजन में भी पहले आठ में से छह में जीत दर्ज की थी. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चारों बार  प्लेऑफ में जगह पक्की की थी. 
 

दिल्ली कैपिटल्स 4
4/7

दिल्ली कैपिटल्स ने अब फिर से एक बार आईपीएल 2025 सीजन के आठ मैचों में छह जीत दर्ज की है. जिससे उनके लिए प्लेऑफ में जाने का रास्ता काफी आसान हो चला है. 

दिल्ली कैपिटल्स 5
5/7

दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी छह मैचों में कम से कम दो जीत और दर्ज करनी होगी. जिससे दिल्ली की टीम कुल आठ मैचों में जीत से प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा पेश कर सकती है. 
 

दिल्ली कैपिटल्स 6
6/7

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो साल 2008 से आईपीएल खेलने वाली ये टीम कई बार प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. लेकिन बीते 18 सालों से दिल्ली की टीम एक भी बार आईपीएल का खिताब हासिल नहीं कर सकी है. 

केएल राहुल 7
7/7

दिल्ली की टीम के कप्तान अक्षर पटेल काफी बेहतरीन तरीके से टीम को लीड कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में केएल राहुल का बल्ला जमकर चल रहा है. दिल्ली ने हाल ही में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को हराया और उसके सामने पिछले सीजन तक लखनऊ की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने 57 रन की नाबाद पारी खेली थी.